कॉंग्रेस , लेफ्ट ने रोहित वेमूल्ला की मौत के मुद्दे को हवा देने के लिए पैसे दिए थे?

कॉंग्रेस, लेफ्ट, वेमूल्ला, भाजपा, वेंकैया नायडू

मई 13, 2016: स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक बड़े छात्र नेता ने ये कह कर रिज़ाइन कर दिया है की रोहित वेमूल्ला की मौत के मुद्दे को हवा देने के लिए इसमें कई राजनीतिक पार्टियाँ शामिल हो गई हैं और सब इसमें अपनी राजनीति की रोटियाँ ही सेंकना चाहते हैं| उसने काँग्रेस और लेफ्ट पर सीधे तौर पर उंगली उठाकर ये सब बोला है |

राज कुमार साहू नाम के इस नेता इस बात से भी नाराज़ हैं की रोहित वेमूल्ला को अभी भी इंसाफ़ नहीं मिल पाया है|

26 वर्षीय रोहित वेमूल्ला को पंखे से लटाकता हुया जनवरी 2016 में पाया गया था| उसकी मृत्यु एक बड़ा मुद्दा बन गई थी जब सभी बड़े नेता उसकी मौत पर बयान देकर मोदी सरकार और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रशासन को निशाना बनाने में लगे थे|

रोहित वेमूल्ला की मौत का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है और साहू के इस कदम से उसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता कोने लगी है|

Capture

 

साहू के त्यागपत्र के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होने के आसार हैं| भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने काँग्रेस और लेफ्ट से देश से माफी माँगने को कहा है|

 

काँग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर अभी तक चुप है पर सवाल ये है की उसकी चुप्पी को कहीं जनता अन्यथा ना ले बैठे! एक और बात है जो यहाँ अजीब है, और वो ये है की 4 महीने चलने वाले रोहित वेमूल्ला के लिए इंसाफ़ का कारवाँ अभी तक कहीं नहीं पहुँचा है| क्या राजनीति को इंसाफ़ के रास्ते में आने का अधिकार है?