नरेंद्र मोदी के साथ सफ़र करना इतना आसान नहीं है! जानिए क्यूँ!

नरेंद्र मोदी, विदेश यात्रा, माँस, शराब

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के बारे में अधिकतर बातें लोगों को पता हैं जैसे की वो रात में ही विदेश यात्रा करना पसंद करते हैं ताकि वो समय बचा सकें और तरो-ताज़ा अवस्था में सुबह-सुबह जोश से काम कर सकें|

पर क्या आपको ये पता है की जब नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उनके साथ साथ उनका सारा काम भी जाता है? ना केवल इतना, बल्कि उनके साथ जो लोग या अधिकारी प्लेन में होते हैं उनको भी प्लेन में ही काम करना पड़ता है!

मतलब वो दिन गये जब विदेश यात्रा का मतलब आराम होता था|

इसके साथ साथ ही नरेंद्र मोदी के प्लेन में शराब मना है, ये जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार ने दी हैं|

मतलब यहाँ भी अफसरों को प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिला कर ही चलना पड़ता है|

पता नहीं उनके दिल पर क्या गुज़रती होगी, पर जब प्रधानमंत्री ही ऐसे हों, तो अफसरों को भी ऐसे ही होना पड़ेगा ना?

खैर, शराब की बात और है, प्रधानमंत्री तो शुद्ध शाकाहारी भी हैं लेकिन उन्होने इस मामले में रियायत दे रखी है| और उनके विमान में माँसाहार करने वाले अधिकारियों को कोई दिक्कत नहीं आती|

लेकिन शराब का ना होना कई लोगों को थोड़ा अटपटा लगेगा ज़रूर| पर अभी तक किसी ने इस बात के लिए कुछ कहा नहीं है तो इसका मतलब तो यही है की इस मामले में सभी नरेंद्र मोदी के साथ ही हैं|

प्रधानमंत्री मोदी की दिनचर्या अत्यधिक व्यस्त रहती है लेकिन वो योगा करना नहीं भूलते और इसके लिए समय निकाल ही लेते हैं|

शायद उनको ये सारी खूबियाँ उनके प्रचारक होने के कारण मिली हैं क्यूंकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों को अत्यधिक श्रम करना पड़ता है और कई कई बार तो काफ़ी पैदल भी चलना पड़ता है|

खैर बात जो भी हो, ये बात तो अच्छी है की अधिकारी और प्रधानमंत्री सभी देश के अच्छे के लिए मेहनत कर रहे हैं| और देश को क्या चाहिए भला?