लातूर में मदद करने के बदले पैसे माँगने की बात ग़लत: भारतीय रेलवे

जल दूत, रेलवे, भारतीय, लातूर

भारतीय रेलवे ने उन खबरों का साफ शब्दों में खंडन किया है जिसमें ये आरोप लगाया गया था की उसने लातूर में पानी पहुँचने के एवज़ में भारी-भरकम बिल के भुगतान के लिए राज्य सरकार को बोला है|

ये खबर कई अख़बारों में छपी थी और इसके बाद से भारतीय रेलवे की काफ़ी आलोचना भी हो रही थी|

भारतीय रेलवे ने कहा है की उसने केवल पानी पहुँचाने की लागत, राज्य सरकार के आग्रह पर उससे बाँटी थी और ये भी के ये सारी खबरें झूठी हैं|

लातूर में भारतीय रेलवे का कार्य अत्यंत सराहनीय रहा है और सुरेश प्रभु ने अपने कार्यों से देश में भारी भरकम लोकप्रियता भी हासिल की है, इसीलिए इस खबर पर कई लोग वैसे भी विश्वास नहीं कर पा रहे थे|

भारतीय रेलवे ने ट्विटर पर ये बयान जारी किया:

स्वाभाविक है की इस खबर के ग़लत होने की बात से सुरेश प्रभु और भारतीय रेलवे के कार्य से खुश लोग काफ़ी गुस्से में हैं| उल्लेखनीय है कई अख़बारों ने ये कहा था की सूखे से ट्रस्ट लोगों की मदद के बदले रेलवे ने 4 करोड़ का बिल राज्य सरकार को थमा दिया है|