नई दिल्ली , मार्च १०, २०२२: महाराष्ट्र के परभणी शहर में पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर स्वामी अमृत पाल सिंघ ‘अमृत’ का स्वागत एडवोकेट सतीश जी देशपांडे, एडवोकेट ज्ञानोबा दराड़े, एडवोकेट सुनील बागल, एडवोकेट गणेश यादव समेत गणमान्य व्यक्तियों ने किया।
स्वामी अमृत पाल सिंघ ‘अमृत’ 12 मार्च, 2022 को भारत विभाजन के दौरान हुये हिन्दू-सिख क़त्लेआम के विषय पर होने वाली संगोष्ठी में मुख्य वक्ता होंगे। इस के इलावा वे कुछ मीटिंग्स में भी हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है की स्वामी अमृत पाल सिंघ ‘अमृत’ हमारी वेबसाइट से भी मानव अधिकार के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं और उन हिन्दू और सिखों की बात करते आये हैं जिन्होंने विभाजन की त्रासदी में अपना सब कुछ खो दिया पर भारतीय समाज उनको भूला बैठा है|