पाकिस्तान में जन्में पर दिल से हैं भारतीय, ये हैं अदनान सामी| अदनान सामी ने पाकिस्तान में स्थित ठिकानों पर भारतीय सेना के वार की खुल कर तारीफ की है और कहा है की:
मुबारक हो प्रधानमंत्रो मोदी और वीर भारतीय सेना को इस अद्भुत, सफल और सोचे समझे प्रहार के लिए|
Big Congratulations to @PMOIndia & our brave Armed forces for a brilliant, successful & mature strategic strike against #terrorism ! #Salute
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 29, 2016
जब पाकिस्तानियों ने आकर अदनान सामी को सुनाना शुरू किया तोअदनान सामी बोले की पाकिस्तानी इस बात पर हल्ला कर रहे हैं की मैने पहले ऐसी बातें क्यूँ लिखीं| उनके भाव इस बात को साबित करते हैं की उनकी नज़र में आतंकवादी और पाकिस्तान एक ही है|
Pakistanis r outraged by my earlier tweet. Their outburst clearly means they see Terrorist & Pakistan as the same! #selfgoal #stopterrorism
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 30, 2016
अदनान सामी से क्यूँ नहीं सीखते पाकिस्तानी कलाकार? क्या भारत सिर्फ़ नोट कमाने आते हैं?
मोदी और भारतीय सेना की तारीफ में कई सितारे सामने आगे आ चुके हैं पर अभी तक पाकिस्तानी कलाकारों ने जैसे की फवाद ख़ान इत्यादि ने खुल कर आतंकवाद के खिलाफ ना बोल कर उनके प्रति समाज का मन खट्टा कर दिया है|
जो कला और प्रेम की बात करने का दम भरते हों और उसके बावजूद जिस मिट्टी से रोटी खाते हुए भी उसके लोगों के हित का ना सोचें, उनके लिए मन में थोड़ी कसक तो होती ही है|
कारण जौहर और विक्रम भट्ट सरीखे जहाँ पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में रखने के लिये फ़िक्र कर रहे हैं, उनमें से एक भी इस विषय पर नहीं बोला जिस पर आज अदनान सामी बोल गये|
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, लता मंगेशकर और अर्जुन रामपाल ने भी कुछ कुछ अदनान सामी जैसी ही बाते कहीं थीं|
अमिताभ बोले, भारतीय सेना से उलझना मत|
T 2394 – "Don't mess with the Indian Army" !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2016
अक्षय कुमार ने भारत सरकार और भारतीय सेना पर फख्र ज़ाहिर किया और बोले की समय सही था|
Proud of the Indian Army for successfully carrying out the anti-terrorism operation.Glad the Government took this bold step,was about time!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2016
भारत की सेना और साकार को वरुण धवन ने बधाई दी|
Congratulations to the indian government and proud of our army for taking the fight to the terrorist #CountryFirst #JaiHind.
— Varun dhawan (@Varun_dvn) September 29, 2016
स्वर कोकिला लता मंगेशकर बोलीं: मुझे गर्व है हमारे वीर जवानो पर,हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर| जय हिंद !वन्दे मातरम !
Namaskar. Mujhe garv hai hamare veer jawano pe,hamare pradhan matri ji aur raksha mantri ji pe. Jai Hind !Vande Mataram !
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 29, 2016
Super proud that terrorism is spoken to in the language they understand.Let's unite borders by uniting against terrorism. #IndianArmy ki Jai
— arjun rampal (@rampalarjun) September 29, 2016