अदनान सामी ने खुल कर की नरेंद्र मोदी की तारीफ

अदनान सामी, नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, लता मेंगेशकर, अर्जुन रामपाल, कारण जौहर, वरुण धवन

पाकिस्तान में जन्में पर दिल से हैं भारतीय, ये हैं अदनान सामी| अदनान सामी ने पाकिस्तान में स्थित ठिकानों पर भारतीय सेना के वार की खुल कर तारीफ की है और कहा है की:

मुबारक हो प्रधानमंत्रो मोदी और वीर भारतीय सेना को इस अद्भुत, सफल और सोचे समझे प्रहार के लिए|

जब पाकिस्तानियों ने आकर अदनान सामी को सुनाना शुरू किया तोअदनान सामी बोले की पाकिस्तानी इस बात पर हल्ला कर रहे हैं की मैने पहले ऐसी बातें क्यूँ लिखीं| उनके भाव इस बात को साबित करते हैं की उनकी नज़र में आतंकवादी और पाकिस्तान एक ही है|

अदनान सामी से क्यूँ नहीं सीखते पाकिस्तानी कलाकार? क्या भारत सिर्फ़ नोट कमाने आते हैं?

मोदी और भारतीय सेना की तारीफ में कई सितारे सामने आगे आ चुके हैं पर अभी तक पाकिस्तानी कलाकारों ने जैसे की फवाद ख़ान इत्यादि ने खुल कर आतंकवाद के खिलाफ ना बोल कर उनके प्रति समाज का मन खट्टा कर दिया है|

जो कला और प्रेम की बात करने का दम भरते हों और उसके बावजूद जिस मिट्टी से रोटी खाते हुए भी उसके लोगों के हित का ना सोचें, उनके लिए मन में थोड़ी कसक तो होती ही है|

कारण जौहर और विक्रम भट्ट सरीखे जहाँ पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में रखने के लिये फ़िक्र कर रहे हैं, उनमें से एक भी इस विषय पर नहीं बोला जिस पर आज अदनान सामी बोल गये|

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, लता मंगेशकर और अर्जुन रामपाल ने भी कुछ कुछ अदनान सामी जैसी ही बाते कहीं थीं|

अमिताभ बोले, भारतीय सेना से उलझना मत|

अक्षय कुमार ने भारत सरकार और भारतीय सेना पर फख्र ज़ाहिर किया और बोले की समय सही था|

भारत की सेना और साकार को वरुण धवन ने बधाई दी|

स्वर कोकिला लता मंगेशकर बोलीं: मुझे गर्व है हमारे वीर जवानो पर,हमारे प्रधानमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी पर| जय हिंद !वन्दे मातरम !

रतन टाटा ने की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ!

ज़ी ग्रूप ने पाकिस्तान के कलाकारों के खिलाफ कड़े फ़ैसले लेने का संकेत दिया|