बेंगलुरु की घटना पर भड़के अक्षय कुमार और योगेश्वर दत्त (वीडियो)

बॉक्सर योगेश्वर दत्त ,अक्षय कुमार, बेंगलुरु, तहर्रुश, खेल, video, वीडियो , PTI, Pakistan, Tahrrush,Bengaluru

अक्षय कुमार बेंगलुरु के हादसे से गुस्से से उबल रहे हैं| उन्होने एक वीडियो डाल कर अपने मन की बात कह दी और बताया की कैसे वो खुश खुशी नए साल कि छुट्टियां मनाकर घर वापस लौट रहे थे तो उन्हें महिलाओं के साथ घटिया हरकतों के होने की जानकारी मिली|

अक्षय कुमार बोले लड़कियों आत्मरक्षा सीखो, योगेश्वर बोले जहाँ कोई ऐसी गंदी हरकतें करता दिखे, उसको धो डालो|

अक्षय कुमार बोले की वो ज्यादा इस बात से परेशान हैं कि क्यूँ कुछ लोग लड़कियों के पहनावे को लेकर सवाल उठा रहे है| अक्षय कुमार ने ऐसे लोगों को ओछी बातें ना करने की सीख दी और लड़कियों को समझाया है कि अपनी सुरक्षा के लिए वो खुद कमर कस कर आगे आएं| उन्होने लड़कियों को मार्शल आर्टस की कुछ टेक्निक्स सीखने की बात बोली है जिन्हें सीखने से वो ऐसे तत्वों को मुँह तोड़ जवाब दे सकती है हैं|

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अबु आजमी ने ये कह कर हलचल मचा दी थी कि नए साल के मौके पर बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे ही जिम्मेदार है क्यूंकी जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी|  अबू आज़मी ने कहा था की:

आज मॉडर्न ज़माने में जितनी औरत नंगी नज़र आती है उतना उसे फैशनेबल कहा जाता है| अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई/पति उसके साथ नही है ये ठीक नही है| अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही| शक्कर गिरी होगी तो चीटी वहाँ ज़रूर आएगी|

https://twitter.com/ANI_news/status/816202855098912768

बॉक्सर योगेश्वर दत्त भी इस घटना से आहत हैं उन्होने पूछा की क्या हो रहा है देश में ?

बेंगलुरु या गोवा कोई जगह बची है जहाँ सभ्य समाज शांति से रहे। योगेश्वर दत्त ने साफ साफ बोला की इस तरह की घटनाओं से निपटने का एक ही तरीका है की इन लोगों को सबक़ सिखाया जाए| अक्षय कुमार और योगेश्वर की इन बातों से सुकून मिलता है और साथ ही प्रेरणा भी| उम्मीद है समाज इनको सुनेगा|

 

बेंगलुरु में तहर्रुश खेल की आहट?