मशहूर टीवी अभिनेत्री अंकिता भार्गव ने ईद पर कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे ट्विटर पर उनको खूब बातें सुनने को मिलीं
एक नयी पहचान, केसर, करम अपना अपना, जीवन साथी, हम दो अंजाने इत्यादि टीवी कार्यक्रमों में काम कर चुकीं अंकिता भार्गव मशहूर टीवी अभिनेता करण पटेल की पत्नी हैं और उनके पिता अभय भार्गव और माता किरण भार्गव भी टीवी के जाने माने चेहरे हैं|
करण पटेल और अंकिता भार्गव के पिता अभी यह है मोहब्बतें में साथ काम कर राहे हैं जिसमें करण पटेल रमन भल्ला का सुपरहिट किरदार निभा रहे हैं|
अंकिता भार्गव ने ट्विटर पर लिखा था की हर साल इस समय उनका दिल टूट जाता है जब वो बकरियों को सड़कों पर देखती हैं|
My sentiments exactly! https://t.co/gFen4WOUXe
— Ankita Bhargava (@AnkzBhargava) September 13, 2016
उन्होने ये भी लिखा की कोई भी जीवन जिसे अल्लाह या भगवान या जीसस ने बनाया छोटा नहीं है|
No religion is above Life and a heartbeat given by Allah Bhagwaan Jesus Or any god u wanna name!
https://t.co/4hRuqpVU4F— Ankita Bhargava (@AnkzBhargava) September 13, 2016
उन्होने ये भी बताया की वो 2002 तक माँसाहार लेती थीं, पर उसके बाद उन्होने माँस खाना छोड़ दिया क्यूंकी ये ग़लत था|
I was a non vgtrn til 2002 but I got enlightnd n thot beyond my taste buds!D day i realised wht i was doin is wrong i quit! For Good!
— Ankita Bhargava (@AnkzBhargava) September 13, 2016
अभिनेत्री अंकिता भार्गव ने ये भी कहा की जो उन्हें पसंद नहीं करते और ट्विटर पर फॉलो नहीं करना चाहते वो ऐसा कर सकते हैं, पर वो पूरा जीवन ऐसे कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी जो पशु अधिकारों से जुड़े हों|
U wanna unfollow me,Plz do! But i wil speak up and do as much as possible in this lifetime @amtmindia @IUFAnimals pic.twitter.com/TsCdPWO7IJ
— Ankita Bhargava (@AnkzBhargava) September 13, 2016
साथ ही साथ उन्होने ये भी लिख दिया की वो किसी से डरती नहीं हैं|
U guys think I AM SCARED OF BASHING?!? Frm d past 1year i hv tkn so much trollin dat now I DONT CARE!
I will raise my voice against This😎— Ankita Bhargava (@AnkzBhargava) September 13, 2016
स्नेहा उल्लाल नाम की अभिनेत्री ने भी कुछ ऐसे ही अपने उद्गार ज़ाहिर किए थे:
इसी पहले बाबा रामदेव ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, और उनको भी लोगों ने खूब ट्रोल किया था, बाबा रामदेव को तो जान से मारने की धमकियाँ भी दी गयीं थीं| फिल्म अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने भी कुछ ऐसा ही कहा था|
आगे पढ़ें:
बाबा रामदेव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!
ट्विंकल की श्री श्री रविशंकर पर की टिप्पणी से विनोद खन्ना की पत्नी आहत, अक्षय पर मुसीबत?
आप ने बाँधी हरियाणा सरकार के मंत्री के घर गाय और उसके बाद जो हुआ वो जानकार चौंक जाएँगे आप!