अन्नपूर्णा रसोई योजना का राजस्थान में शुभारंभ (तस्वीरें)

अन्नपूर्णा रसोई योजना का राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज राजधानी जयपुर में शुभारंभ किया|

‘सबके लिए सम्मान – सबके लिए भोजन’ की सोच के साथ मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा रसोई वैन पर बाजरे की खिचड़ी, लहसुन की चटनी और बेसन गट्टे की सब्जी का भोजन किया|

उनके साथ किरण और कैलाषी ने भी भोजन किया और इसका बहुत महत्व है क्यूंकी अन्नपूर्णा रसोई योजना के माध्यम से ज़रूरतमंदों को पौष्टिक, गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट नाश्ता 5 रुपए में और भोजन 8 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। मतलब ये रसोई आम जन के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएगी|

अगर आप भी राजस्थान का स्वाद लेना चाहते हैं पर बिना जेब पर बोझ पड़े, तो जनाब अन्नपूर्णा रसोई में आपका भी स्वागत है| इससे पहले तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन में भी कुछ ऐसी ही पहल की थी| तमिलनाडु के पारंपरिक पकवान आपको  कुछ सिक्कों में ही चखने का अवसर मिल सकता है अगर आपने अम्मा कैंटीन का रास्ता पकड़ लिया हो तो| सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की अन्नपूर्णा रसोई  हो या अम्मा कैंटीन , दोनो ही जगहों पर ज़रूरतमंदों को पौष्टिक, गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट खाना पहुँचाने की पहल महिला मुख्यमंत्रियों ने ही की है!

अन्नपूर्णा रसोई योजना की तस्वीरें:

Amma canteen, अन्नपूर्णा रसोई योजना, राजस्थान, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अम्मा कैंटीन , तमिलनाडु , Annapurna Rasoi Yojna, Rajasthan, food,
रंगारंग समारोह में अन्नपूर्णा रसोई योजना का आरंभ किया गया| मुख्यमंत्री इस मौके पर बेहद खुश दिख रहीं थीं|

 

Amma canteen, अन्नपूर्णा रसोई योजना, राजस्थान, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अम्मा कैंटीन , तमिलनाडु , Annapurna Rasoi Yojna, Rajasthan, food,
वसुंधरा राजे ने आगे बढ़कर उत्साह के साथ खुद भी भोजन किया|

 

Amma canteen, अन्नपूर्णा रसोई योजना, राजस्थान, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अम्मा कैंटीन , तमिलनाडु , Annapurna Rasoi Yojna, Rajasthan, food,
और अपनी दोनो सखियों को भी अपने हाथ से खिलाया|

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में फिर बोली मोदी की तूती

शीला दीक्षित के दामाद को 2 दिन की पुलिस हिरासत