अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिर से नरेंद्र मोदी पर जम कर वार किए हैं| रिलायंस के साथ सांठ गांठ होने का आरोप लगते हुए उन्होने नरेंद्र मोदी पर रिलायंस की जेब में बैठे होने का आरोप लगाया है|
Any more proof reqd to prove that – मोदी जी अम्बानी की जेब में। pic.twitter.com/YyBOUQn9Xt
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 2, 2016
PM of India openly endorses Reliance product pic.twitter.com/rHPAdwvjsR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 2, 2016
साथ ही साथ तंज़ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा:
मोदी जी, आप रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग करते रहना। देश की सारी लेबर मिलके आपको 2019 में सबक़ सिखाएगी।
मोदी जी। आप रिलायंस के ऐड में मॉडलिंग करते रहना। देश की सारी लेबर मिलके आपको 2019 में सबक़ सिखाएगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 2, 2016
इससे पहले अरविंद ने भाजपा के नेता विजेंदर गुप्ता से पूछा था की वो बेंगलूरु की लड़की कौन थी जिस पर मोदी जासूसी करवा रहे थे|
Vijender ji, pl ask modi ji- who was the Bangalore girl? Why did he ask Amit Shah to snoop on her? https://t.co/IPXJiceBzY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 1, 2016
अरविंद केजरीवाल का गुदगुदाने वाले अंदाज़ में मोदी पर किए वार से सभी हंस कर लोट पोट हो रहे हैं पर खुद केजरीवाल की पार्टी आप भी विवादों में घिरी हुई है|
Recd "objectionable" CD of minister Sandeep Kr. AAP stands for propriety in public life. That can't be compromised(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 31, 2016
Removing him from Cabinet wid immediate effect(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 31, 2016
उनकी पार्टी के संदीप कुमार की सेक्स सीडी निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनसे इस्तीफ़ा क्या लिया, संदीप कुमार ने ये कहना शुरू कर दिया की उन पर निशाना इसीलिए लगाया गया है क्यूंकी वो दलित हैं|
संदीप कुमार ने ये कहा:
मैं दलित हूँ इसका मुझे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है| पैसे और ताकत के दम पर मुझ जैसे आदमी पर आरोप लगाना और साबित करना भी बड़ी बात नहीं| मैंने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा अपने घर पे लगाई और दलितों की बात करता हूँ , इसलिए मुझे फसाया जा रहा |
संदीप कुमार की हालत पर दुनिया भर में बदनाम पॉर्न फिल्में बनाने वाली कंपनी ने लिखा की हम अपने सभी काम करने वालों से प्यार करते हैं, संदीप कुमार से भी!
We love all of our employees, including @SandeepKumar
— Pornhub ARIA (@Pornhub) August 31, 2016
मतलब आप 2 कदम आगे आकर अब 4 कदम पीछे जा रही है, मोदी पर वार के साथ साथ उसको अपने लोगों पर भी लगाम कासनी होगी| क्या अरविंद केजरीवाल ये कर पाएँगे?