पत्ता गोभी खाने वाले हो जाइए सावधान! सोशियल मीडीया पर पत्ता गोभी में छिपे इस कीड़े का वीडियो वाइरल हो रहा है|
एक सुई के धागे के समान पतला ये कीड़ा साफ रेंगता हुआ देखा जा सकता है| ये कीड़ा वाला वीडियो हैरान और परेशन करेगा क्योंकि हम सब्ज़ियाँ आज कल आँख बंद करके और केवल उनके रूप स्वरूप को देख कर खाने के आदि हो चुके हैं|
उम्मीद है की ये वीडियो ऐसे लोगों की आँखें खोलेगा और उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाएगा|