दंगल में हरियाणा के बेटे और बेटियों का दम देखने के लिए जनता उमड़ रही है| कारण आयेमिर ख़ान से ज़्यादा है वो शाकस जिसपर ये फिल्म बनी है और वो हैं हरियाणा के भिवानी में जन्मे महावीर सिंह फोगट|
दंगल हर भारतीय पिता को समर्पित है जिसने अपनी बेटी को किसी से कम नहीं माना| महावीर सिंह फोगट की दो बेटियाँ में से गीता फोगट ने 55 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल महिला कुश्ती में 2010 के कामनवेल्थ खेलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता था वहीं उनकी दूसरी बेटी बबीता कुमारी ने 2014 के कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण जीत कर भारत का नाम ऊँचा किया|
अब हरियाणा सरकार ने दंगल को टैक्स फ्री कर दिया है और इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की है!
उन्होने कहा की:
“दंगल” फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इसलिए सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सरकार हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने हेतु ठोस नीति बनाकर काम कर रही है। प्रदेशभर के सिनेमा घरों के संचालकों के साथ इस पर मंथन भी किया है।
"दंगल" फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इसलिए सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 25, 2016
ये फिल्म दिसंबर 23 को रिलीस हुई है और आलोचकों और जनता ने इस फिल्म को सच्चाई के काफ़ी करीब पाया है| तो क्या आप भी जाएँगे ये फिल्म देखने? अपनी बात ज़रूर बताइए!