हरभजन सिंह ने एक बार फिर बताई देशभक्ति की परिभाषा!

संजीव भट्ट, Harbhajan Singh, हरभजन सिंह, Sanjiv Bhatt, cricket

संजीव भट्ट एक पोलीस आफिसर हैं| हाल ही में उन्होने अपने फेसबुक पर एक बात कही जिसको पढ़कर शायद आपको अच्छा ना लगे| उन्होने लिखा था:

क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो ?

 फ्रेंच पुलिस ने मुस्लिम महिला से बुरकिनी उतरवाई

क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बन्द कर दिया है ?
या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं ?

बांग्लादेश में चीफ़ जस्टिस और सरकार का विवाद

उनकी इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा:

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)

ज़ाहिर उनकी इस बात की वह वही होने लगी| इससे पहले हरभजन सिंह ने उनकी पत्नी द्वारा उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखने की वकालत की थी| इसकी ज़रूरत हरभजन सिंह को उस वक़्त पड़ी जब कट्टरपंथियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल डाला था| आप इसकी जानकारी यहाँ ले सकते हैं:

Harbhajan Singh gets trolled after posting Karwachauth pic!