हिंदू लड़की जो मुफ़्त में पढ़ना सीखा रही है क़ुरान!

हिंदू, मुस्लिम, क़ुरान, इस्लाम, धर्म, आतंकवाद, भारत

जहाँ एक और आतंकवादी मासूमों का जीना हराम कर् रहे हैं वहीं भारत में एक हिंदू लड़की ग़रीब मुस्लिम बच्चों को फ्री में क़ुरान पढ़ा रही है|

18-वर्षीय पूजा कुशवाहा एक हिंदू है और वो आगरा में मुस्लिमों को क़ुरान पढ़ना सीखा रही है, ये खबर टाइम्स ऑफ इंडिया अख़बार ने दी| आज उसके दरवाज़े पर ऐसी भीड़ लगती है की इस हिंदू लड़की को अब खुले आसमान के नीचे क़ुरान पढ़ानी पढ़ रही है और उसके पास बच्चे बढ़ते ही जा रहे हैं| उसके पास अभी तकरीबन 35 बच्चे हैं|

पूजा से पहले एक संगीता बेगम नाम की महिला बच्चों को क़ुरान पढ़ना सिखाती तीन जो की एक हिंदू महिला और मुस्लिम पिता की संतान तीन| उसी से पूजा ने अरबी और क़ुरान पढ़ना सीखा| पूजा की माताजी, रानी, पूजा के इस प्रयास से खुश हैं और गर्व महसूस करती हैं|

 

मुस्लिम समुदाय के लिए हिंदू समुदाय ने एक और चीज़ भी की

आलांगिरि मस्जिद जो की बुरी हालत में थी और मुगल बादशाह औरंगज़ेब ने जिसे बनाया था अब बुरी हालत में है| आज ये ज़मीन हनुमानगर्ही मंदिर ट्रस्ट के पास है क्यूंकी नवाब शुजौदौलह ने  ज़मीन का टुकड़ा मंदिर को दान में दे दिया था| धीरे धीरे यहाँ नमाज़ करने वाले बंद हो गये और इसकी इमारत काफ़ी खराब हो गयी| पर अब कुछ मुस्लिम यहाँ नमाज़ करना चाहते हैं और वो जब मंदिर ट्रस्ट के पास पहुँचे तो उनको मिला प्यार और सम्मान, और मंदिर ट्रस्ट ने ये भी कह दिया की अगर चाहें तो मस्जिद को ठीक करने का पैसा भी वो दे देंगे| टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस की जानकारी दी|

मुस्लिम लड़कों ने की हिंदू की अंत्येष्ठि|

मज़हब को दरकिनार कार 8 मुस्लिम लड़कों ने वमन कदम नाम के 65-वर्षीय हिंदू आदमी की अंत्येष्ठि की वो भी तब जब उसी के परिवार के लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में मदद करने से इनकार कर दिया| ख़लील पवने, फ़हाद दबीर, नवाज़ दबीर, राहिल दबीर, शबान ख़ान, मक़सूद ख़ान, फ़रूक़ुए ख़ान, मोहम्मद कसम शेख ने ये सब अपने आप किया और मानवता की एक नयी मिसाल कायम की| टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस की जानकारी दी|

आगे पढ़ें:
फ्रेंच पुलिस ने मुस्लिम महिला से बुरकिनी उतरवाई
बड़ा बयान! मौलाना ने मुसलमान समुदाय को दी सीख!

चित्र: टाइम्स ऑफ इंडिया से साभार|