मानव अधिकार आयोग ने स्वीकारा की कैराना से हिंदुओं का पलायन हुआ!

कैराना, भाजपा, सपा, उत्तर प्रदेश, Kairana, BJP, Hindu exodus, Kashmiri Pandits, Hukum Singh, Narendra Modi, National Human Rights Commission, NHRC, India, Hindus, Muslims, Islam

मानव अधिकार आयोग  ने भाजपा नेता हुकुम सिंह के इस दावे पर मुहर लगा दी है की कैराना से हिंदू समुदाय का पलायन हुआ है|

आयोग  ने बलात्कार, वसूली, हिंदू लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ के आरोपों में भी सच्चाई पाई है और तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार को इन मसलों पर कार्य करने का आदेश दिया है| आयोग ने ये भी माना है की 2013 के दंगों के बाद मुस्लिम परिवारों के यहाँ बसने से मुस्लिम समाज अब बहुसंख्यक हो गया है इसीलिए यहाँ की रूपरेखा ही बदल गयी है|

आयोग ने ये भी माना है की इस क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था कमज़ोर है और इसको चुस्त करने की आवश्यकता है|

कैराना पर मानव अधिकार का रुख़ कड़ा

आयोग ने जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार को स मसले पर कार्यवाही करने को बोला है वहीं उसके इस कदम से कैराना से विस्थापित परिवारों के वापिस जाने की बातें भी होने लगी हैं| इस मुद्दे पर भाजपा को कई पार्टियों  ने घेरा था, पर इस रिपोर्ट पर अभी तक सभी पार्टियाँ फिलहाल मौन हैं|

अगर आपको आयोग की कहा जानना हो तो कृपया यहाँ क्लिक करें:

हुकुम सिंह ने कहा था की ये क्षेत्र कश्मीर जैसा हो चुका है और यहाँ से हिंदू पलायन कश्मीर के हिंदू पलायन जैसा ही है, पर तब सभी ने इसको राजनीति से जोड़कर देखा था|  भाजपा ने भी बाद में इस मुद्दे को आयोग के निर्णय आने तक छोड़ दिया था| अब देखना ये है की भाजपा हिंदू विस्थापितों के मानव अधिकारों का मुद्दा कैसे उठाएगी|

ये भी पढ़ें:

कैराना कश्मीर नहीं, भाजपा ने किया दल का गठन