कोचीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के उत्तर भारतीय हिंदू छात्रों ने अलप्पुज़ा के डिस्ट्रिक्ट मॅजिस्ट्रेट को पत्र लिख कर शिकायत की है की उनके कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनको बीफ कटलेट परोस दिया|
ये खबर ANI News ने दी है|
दिल्ली में मुल्ला कॉलोनी बनी कैराना? (वीडियो)
केरला में बहुत जगहों पर बीफ जो की अमूमन गौ या भैंस का माँस होता है खाया जाता है और उत्तर भारतीय हिंदू ये नहीं खाते हैं| उत्तर भारत के हिंदू घरों में गौ को माता तुली माना जाता है|
जब लंगूर महाशय पहुँचें प्रवचन में! (वीडियो)
केरला में हालत भिन्न हैं और पिछले साल वहाँ कांग्रेस के कार्यकर्तों ने खुले आम एक युवा गौ को काट कर भी दिखाया था जिसकी राहुल गाँधी ने बाद में कड़े शब्दों में निंदा करी थी:
What happened in Kerala yesterday is thoughtless,barbaric& completely unacceptable to me &the Congress Party.I strongly condemn the incident
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 28, 2017
कुछ ऐसे ट्वीट सोशियल मीडीया पर देखे गये हैं जिसमें इस तरह की बाते हो रही हैं की इसकी जाँच करवाई जाए|
In the letter, the students also added that the Principal of their institute sent a notice to stop Saraswati Puja event earlier when it coincided with #Kerala strike by ABVP.
— ANI (@ANI) January 27, 2018
उत्तर भारतीय छात्रों ने कहा है की बीफ खिला कर प्रिंसिपल ने उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाई है|
@HKupdate @narendramodi @seriousfunnyguy @Skraivns @ManojHindustni Please support us. We are in great trouble in Kerala. Were given beef in the name of veg cutlet.
— Himanshu Tiwary (@HimanshuTiwary9) January 27, 2018
अपने पत्र में छात्रों ने लिखा है की उनके प्रिंसिपल ने उनको सरस्वती पूजा तक रोकने का नोटिस दे दिया क्योंकि वो एबीवीपी की स्ट्राइक वाले दिन ही थी|
आप ने बाँधी हरियाणा सरकार के मंत्री के घर गाय और उसके बाद जो हुआ वो जानकार चौंक जाएँगे आप!
छात्रों का ये कहना है की उनको कटलेट शाकाहारी बता कर दिए गये थे और इसके लिए उन्होने बारबार पूछा भी था| छात्रों का कहना है की कटलेट खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी|
Here’s proof pic.twitter.com/t0R7eGh7EQ
— DIVYA PRAKASH PANDEY (@DIVYASATYAM) January 27, 2018