नई दिल्ली, जून 16, 2016: भारत में लव जिहाद के किस्से अब आम हैं|
पर अब लव जिहाद करने वालों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए एक संगठन युवतियों को प्रशिक्षण दे रहा है इस उम्मीद से की शारीरिक संबल से ये युवतियाँ इन लव जिहाद करने वालों से खुद को बचाने में सफल हो जाएँगी|
ये शिविर आर्यवीर दल आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश, में दे रहा है|
युवतियाँ यहाँ पर आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही हैं|
भारत में लव जिहाद के बढ़ते क़िस्सों से युबतियों के माता-पिता अक्सर चिंता में रहते हैं और इसी समाज में रोष भी उत्पन्न होता है| कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें युवतियों ने कहा है की लड़कों ने अपने आप को उनके धर्म का बताकर शादी की पर बाद में उन्होने उन पर निकाह करने का दबाव डाला|
ऐसे मामले में अक्सर हिंदू लड़कियाँ ही फँसी हैं और इस समुदाय से जुड़े कई संगठनों ने इस पर अपना मत भी रखा है| एक अच्छी बात ये भी है की दारूल उलूम, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने खुल कर लव जिहाद के खिलाफ बोला है | लेकिन तब भी ऐसे मामले रुक नहीं सकते और ये अब केवल भारत का ही मसला नहीं है| आख़िर किसी सिरफिरे को रोक पाना किसके बस की बात है?
और एक बड़ा सवाल यहाँ पर ये भी है की क्या केवल शारीरिक बल से ही इस मुद्दे का समापन किया जा सकता है? क्या ये ज़्यादा अच्छा नहीं होगा अगर लड़कियों को उनके क़ानूनी अधिकारों से भी साथ ही साथ परिचित कराया जाए? कई लड़कियाँ केवल इसी बात से डर जाती हैं की समाज उनके बारे में क्या कहेगा या कहीं वो अस्वीकार्य ना हों जायें, तो इस पर भी भारतीय समाज को गौर करना चाहिए|
WATCH: Self defence camp organised for girls by Aryaveer Dal to protect them from 'love jihadis' in Aligarh (UP)https://t.co/DDby9oGwqe
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2016