मदर टेरेसा को संत घोषित करने पर देखिए क्या क्या होगा!

मदर टेरेसा को जल्द ही संत घोषित किया जाएगा| सितंबर 4 को एक बड़े समारोह में उनको सम्मानित किया जाना है और भारत में अभी से हलचल शुरू हो गयी है|

आरएसएस भले ही मदर टेरेसा के  धर्म परिवर्तन कराने की बात कह रहा हो, पर सच तो ये है की नरेंद्र मोदी सरकार सुषमा स्वराज को इस समारोह में भेज रही है!

मदर टेरेसा की इस उपलबद्धि को और यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक  2 सितंबर को शुद्ध रेशम से बना एक खूबसूरत और विशेष डाक  एवं एक सिक्का जारी करेगी|

ये सिक्का 2010 में मदर टेरेसा की जन्म शताब्दी के समय जारी किए 5 रुपये की सिक्के जैसा  होगा|

संग्रहनीय वस्तुओं के संख्या 1000 तक सीमित होगी| मदर टेरेसा की कर्मभूमि बंगाल रही है और ग़रीब वर्ग में वो काफ़ी लोकप्रिय रही हैं|

कुछ समय पहले ही क्रिस्चियन नेताओं ने नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था की वो जायें मदर टेरेसा के समारोह में, पर प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री के जाने पर सहमति दी है|

इस ईसाई महिला ने आजीवन ग़रीबों के लिए काम क्या है और भारत में भी इनको बहुत लोग मान और सम्मान देते हैं, शायद यही कारण है की सरकार आर एस एस के आरोपों को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेती| नरेंद्र मोदी सरकार इसी के साथ अपनी सांप्रदायिक छवि को भी धो देने का प्रयास कर रही है|

मदर टेरेसा को दिया सरकार ने मान पर एक और चुनौती खड़ी है सामने!

भारत सरकार जहाँ समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर चल रहा है वहीं उसके सामने एक नई चुनौती उठ खड़ी हुई है|

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाजी अली दरगाह में औरतों के प्रवेश पर मुहर लगा दी है| देखते हैं की भाजपा की सरकार अब क्या करती है|

आगे पढ़ें:

 फ्रेंच पुलिस ने मुस्लिम महिला से बुरकिनी उतरवाई

बलोचिस्तान माँगे आज़ादी, नरेंद्र मोदी को भाई मान कर की आँखें नाम कर देने वाली अपील (Video)