एनडीटीवी पर मोदी सरकार डंडा|

NDTV, Pathankot,एनडीटीवी , एनडीटीवी, बरखा दत्त, रवीश कुमार, पठानकोट

एनडीटीवी जो की बरखा दत्त का चैनल है गर्दिश में है क्यूंकी सूचना और प्रसारण मंत्राली उसकी पठानकोट में आतंकवादी घटना के दौरान हुई रिपोर्टिंग से नाराज़ हो गया है|

दरअसल एक मंत्री अमूह ने अपनी जाँच में पाया है की एनडीटीवी चैनल ने पठानकोट हमले के दौरानकई संवेदनशील जानकारियाँ टीवी पर बताई जिसको नहीं बताना चाहिए था| ये सभी जानकारियाँ पठानकोट में घुसे आतंकियों के सफ़ाए के दौरान उठाए जाने वाले कदमों से जुड़ी थीं|

एनडीटीवी को 9 नवंबर से दोपहर 1 बजे से अगले दिन, नवंबर 10, 1 बजे तक लोग नहीं देख सकेंगे|

पठानकोट हमले के दौरान कई सैनिक गुस्से में आ गये थे और उन्होने चैनल को संयम बरतने को कहा था| रिटाइर्ड कर्नल एन आर कुरूप ने साफ साफ चैनल की रिपोर्टिंग की पूरी तस्वीर सबके सामने बयान कर दी थी|

12

इसके बाद बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था| सूत्र बता रहे हैं की चैनल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कुछ कहने के लिए राज़ी नहीं है|

ये भी पढ़ें:

रहम ख़ान: शादी की सालगिरह के तोहफे की जगह मिला तलाक़!

नौकरी के इच्छुक तुरंत देखें और आवेदन भेजें!

बिलावल भुट्टो ने बोला मोदी को कसाई, पाकिस्तानियों ने ली उसी की क्लास