एनडीटीवी जो की बरखा दत्त का चैनल है गर्दिश में है क्यूंकी सूचना और प्रसारण मंत्राली उसकी पठानकोट में आतंकवादी घटना के दौरान हुई रिपोर्टिंग से नाराज़ हो गया है|
Order issued last night..NDTV for showing counter terrorism operations during Pathankot attacks and thus putting air assets in jeopardy
— Mrityunjoy Kumar Jha (@Mrityunjoykjha) November 3, 2016
दरअसल एक मंत्री अमूह ने अपनी जाँच में पाया है की एनडीटीवी चैनल ने पठानकोट हमले के दौरानकई संवेदनशील जानकारियाँ टीवी पर बताई जिसको नहीं बताना चाहिए था| ये सभी जानकारियाँ पठानकोट में घुसे आतंकियों के सफ़ाए के दौरान उठाए जाने वाले कदमों से जुड़ी थीं|
एनडीटीवी को 9 नवंबर से दोपहर 1 बजे से अगले दिन, नवंबर 10, 1 बजे तक लोग नहीं देख सकेंगे|
पठानकोट हमले के दौरान कई सैनिक गुस्से में आ गये थे और उन्होने चैनल को संयम बरतने को कहा था| रिटाइर्ड कर्नल एन आर कुरूप ने साफ साफ चैनल की रिपोर्टिंग की पूरी तस्वीर सबके सामने बयान कर दी थी|
इसके बाद बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था| सूत्र बता रहे हैं की चैनल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कुछ कहने के लिए राज़ी नहीं है|
NO live coverage of #Pathankot ops on @ndtv at all- both in terms of information & visuals. Nor details of troop & chopper locations.
— barkha dutt (@BDUTT) January 2, 2016
ये भी पढ़ें: