एनडीटीवी पर सुभाष चंद्रा जम कर बरसे|

एनडीटीवी, नरेंद्र मोदी, सुभाष चंद्रा, ज़ी न्यूज़

एनडीटीवी  के मुद्दे पर सभी ने अपनी अपनी बातें कहीं हैं|

सुभाष चंद्रा एस्सेल ग्रूप के चेयरमैन हैं जिसके तहत ज़ी न्यूज़ भी आता है|

एनडीटीवी पर हुई बयानबाज़ी पर सुभाष चंद्रा ने तल्ख़ अंदाज़ में कुछ बातें कहीं हैं जो हम आपको उनके ही शब्दों में बता रहे हैं:

 

एनडीटीवी पर 1 दिवसीय प्रतिबन्ध नाइंसाफी है, यह सजा बहुत कम है! देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के लिए उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाना चाहिए था मेरा तो यह भी विश्वास है की अगर चंद्रा एनडीटीवी न्यायालय में जाए तो उसे वहां से भी फटकार ही मिलेगी|

यूपीए काल में ज़ी पर प्रतिबन्ध की बात चली थी तब एनडीटीवी, बाकि तथाकथित बुद्धिजीवीयों ने मौन धारण करा था, एडिटर्स गिल्ड भी चुप्पी साधे हुआ था पर आज गलत को गलत कहने पर, कुछ लोग आपातकाल कह रहे है! क्या देश की सुरक्षा का कोई भी महत्त्व नहीं? देश की सुरक्षा में दो मत नहीं हो सकते। सरकार द्वारा नदत्व इंडिया पर एक दिवसीय प्रतिबन्ध को मैं बिलकुल सही मानता हूँ!

सुभाष चंद्रा की बातें चुभने वाली हैं और ये बात भी है की ज़ी न्यूज़ इस मुद्दे पर तकरीबन अलग थलग ही है| पर कई पत्रकार हैं जो खुल कर एनडीटीवी और उसकी पत्रकारिता का विरोध भी कर रहे हैं| लेकिन उनकी आवाज़ उतनी बुलंद तौर पर सुनाई नहीं देती|

ये भी देखें:

रहम ख़ान: शादी की सालगिरह के तोहफे की जगह मिला तलाक़!

शारजाह: बेगम को बिना मेकअप के देखते ही दिया तलाक़