पाकिस्तान से आया एक और नाबालिग हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला

Pakistan Hindu girls, Pak Hindu girl, forced conversion rape, पाकिस्तान, हिंदू, लड़की, इस्लाम, मुस्लिम, जबरन धर्म परिवर्तन, मज़हब, Pakistan, Hindu girls, Islam, Muslim, India

पाकिस्तान के सिंध के बदीन शहर निवासी पूजा माहेश्वरी ने सिंध उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है की उसको जबरन मुसलमान बनाया गया है| पूजा की उम्र मात्र 15 साल है और उसके चाचा  भवानी शंकर का दावा है कि पूजा 15 अगस्त को शाम सात बजे जिले बदीन के क्षेत्र गुलाब लेग़ारी में कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकली तो घात में बैठे माजिद लेग़ारी और उनके साथियों ने उसे अगवा कर लिया।

ये खबर पाकिस्तान के एक बड़े अल्पसंख्यक वेब पोर्टल http://minorityvoices.pk/ ने दी है!

हिंदू युवती पूजा के घरवालों ने बहुत तलाशा और पुलिस के पास भी भागे पर पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय की बालिका की तलाश करना ज़रूरी नहीं समझा| पूजा किसी तरह से चुंगल से निकल कर भागी सिंध हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए आईजी सिंध को मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है और साथ ही पूजा और उसके परिवार की रक्षा प्रदान करने को कहा है।

पाकिस्तान में ये आम बात है

पाकिस्तान में आए दिन हिंदू और ईसाई कम उम्र लड़कियों को जबरन मज़हबी बनाने के लिए उठाया जाता है क्यूंकी अल्पसंख्यकों का दर्जा पाकिस्तान में में बराबर का नहीं हैं| पाकिस्तान का हिंदू या ईसाई देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकता| दलित हो या सवर्ण, हिंदू और ईसाई युवतियाँ इस तरह की आतंकित करने वाली घटनाओं से परेशन रहती हैं|

माजिद लेग़ारी की माँ जमालन बीबी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दावा किया है कि पूजा ने घर से भागकर इब्राहीम जान सरखनदी के पास जाकर धर्म बदलकर उनके बेटे माजिद के साथ विवाह किया है और सबसे अशोभनीय बात ये है की ये महिला बच्ची की कम उम्र पर कुछ भी बोलने से बच रही थी| सिंध में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का निकाह मना है तब भी अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों के साथ ये अत्याचार लगातार हो रहा है|

ये भी पढ़ें:

12वी पास हैं अगर आप, तो ये नौकरी आपकी हो सकती है!