विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज पूछा की गुजरात के गोधरा के हिन्दुओं के जिहादी सामूहिक हत्यारों को फाँसी क्यों नहीं? यह हिन्दुओं के सामूहिक हत्याकांड के कारण हुए बलिदान का अपमान है|
उन्होने ये प्रतिक्रिया आज गुजरात हाई कोर्ट के गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे जलाने वाले मामले पर अपना अहम फैसला सुना देने के बाद आई है। हाई कोर्ट ने आज 11 दोषियों को लोअर कोर्ट से मिली फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। एसआईटी की स्पेशल कोर्ट की ओर से मामले के आरोपियों को दोषी ठहराए जाने वाले फैसले को चुनौती देने की याचिकाओं पर हाई कोर्ट ने फैसला दिया है।
27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसमें बच्चे और महिलाएँ भी शामिल थीं| इसके बाद ही गुजरात में मुस्लिम विरोधी दंगे शुरू हुए|
गुजरात के गोधरा के हिन्दुओं के जिहादी सामूहिक हत्यारों को फाँसी क्यों नहीं? यह हिन्दुओं के सामूहिक हत्याकांड के कारण हुए बलिदान का अपमान है
— Dr Pravin Togadia (@DrPravinTogadia) October 9, 2017
प्रवीण तोगड़िया ने ये भी पूछा की मरनेवाले ५७ रामभक्तों को गुजरात में न्याय क्यों नहीं ? अब हिन्दुओं को न्याय भी नहीं मिल रहा है। उन्होने ये माँग की कि गुजरात सरकार तुरंत इस दीपावली के पहले मा. सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर हिन्दुओं को न्याय दिलाएँ।