रामदेव बाबा के स्वास्थ्य को लेकर अजीब ग़रीब बातें सोशियल मीडीया पर उड़ रही हैं|
जैसे की रामदेव बाबा को हार्ट अटॅक हो गया है! बाबा रामदेव ने बोला की पूर्णत: ग़लत है क्यूंकी उनको तो बुखार भी कई दशकों से नहीं हुआ है| उन्होने साफ कहा की वो योग की बदौलत लंबा जीवन व्यतीत करेंगे!
Saw irresponsible statements on social media that I suffered heart attack.I never even had fever in decades.I 'll live long by virtue of Yog
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) December 23, 2016
इसी पहले उन्होने कहा था की:
तन में आहार का एक भी ग़लत कण ना जाए और मन में पल भर के लिए भी कोई ग़लत विचार ना आए । ये ही दिव्य जीवन का आधार है
बाबा रामदेव कांग्रेस की उत्तराखंड सरकार से भी खफा हैं क्यूंकी वहाँ पतंजलि के 5 सैंपलफेल हो गये जिनका कारण भ्रामक विज्ञापनों को देना बताया जेया रहा है| पतंजलि पर 11 लाख का जुर्माना भी ठोका गया|
बाबा रामदेव ने इस पर कहा की:
स्वदेशी यज्ञ के ख़िलाफ़ अपने आसुरी षड्यंत्र द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस सरकार ने २०१२ में झूँटा केस डाला था।हम उच्च कोर्ट में चैलेंज करेंगे
इससे पहले उन्होने कहा था की पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा। ये सन्यासी पुरुष और महिलाएँ ही उनकी और बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे|