सैफुल्लाह को बुधवार को मारे जाने पर राजनीति करना शुरू हो चुका है| कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयानबाज़ी के बाद आज सरताज अहमद, जो की सैफुल्लाह के पिता हैं और देश में उसकी लाश ना लेकर वाहवाही बटोर रहे थे, ने आज टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जाँच की माँग कर दी है|
इस खबर को currentriggers.com ने अनुवाद किया है और इसमें सरताज ने कहा की वो ये जानना चाहते हैं की क्या हुआ और कैसे हुआ| ये तब हुआ जब रिहाई मंच के कुछ लोग सरताज से मिले|
केरला: भारत और दुर्गा देवी का अपमान करने वाला क्या बांग्लादेशी है?
सरताज ने ये भी कहा की एटीएस के कुछ लोग उसके कर्मक्षेत्र में आए और बताया की उनका बेटा सैफुल्लाह पुलिस पर फाइरिंग कर रहा है| इसके बाद जब पत्रकार इत्यादि पहुँचे तो सरताज ने उसकी लाश लेने से इनकार का बयान दिया| अब सरताज कह रहे हैं की उन्होने ये बयान मीडीया पर भरोसा करके दिया लेकिन जाँच तो होनी चाहिए!
जम्मू में मंदिर के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर फिर हुई हाथापाई
सैफ़ुल्लाह का एनकाउंटर बुधवार को हुआ था और राजनीति भी तुरंत ही शुरू हो गयी थी|
धूलागढ़ में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए दंगाइयों ने
जहाँ ये सब हो रहा थम वहीं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक वीडियो सांझा किया जिसमें एक मुस्लिम नेता बयानबाज़ी कर रहा है और पुलिस के खिलाफ बोल रहा है|
सैफुल्लाह के मारे जाने पर मुस्लिम नेता की बयानबाज़ी:
सैफ़ुल्ला के मारे जाने के बाद देश देखें और सुने की कौन सा चेहरा समाज में घृणा और आतंकवाद फैलाता है । pic.twitter.com/RSojlVq6Us
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 10, 2017