साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार से पूछा – क्या मीडीया के लिए ही किए थे वादे?

साक्षी मलिक

रियो ओलिंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक ने हरियाणा सरकार से कड़े शब्दों में पूछा – क्या मीडीया के लिए ही किए थे सारे वादे? कल ट्विटर पर साक्षी मलिक ने कहा कि “मैंने अपना मेडल का वादा पूरा किया, पर हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी?”

साक्षी मलिक

साक्षी मलिक

हरियाणा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम उन्हें 2.5 करोड़ रुपए और भीम अवॉर्ड दे चुके हैं|  साक्षी के लिए MD University  में पोस्ट भी बनाई गयी है| पर क्योंकि वहाँ उनके मुताबिक नौकरी नहीं थी, इसलिए नये रूल बनाए जाएँगे जिसके बाद उन्हें नौकरी दे दी जाएगी|

साक्षी मलिक

उल्लेखनीय है कि साक्षी मलिक के ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें एमडीयू रोहतक में नौकरी और उनकी माँ का प्रमोशन करने का वादा किया था| यही नहीं, साक्षी के कोच को भी प्राइज़ मनी दी जानी थी| साक्षी ने मेडल अगस्त 2016 में जीता था पर सात महीनें बीतने के बाद भी सरकार अपने वादों पर पूरी तरह अमल नहीं कर पाई है| इसी वज़ह से निराश होकर साक्षी को ट्विटर पर अपनी बात कहनी पड़ी|

इस पर बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद ख़ान ने राजनीतिक पेंच कस दिया और कहा कि “सबके हिस्से का तो फोगाट बहनों को मिल रहा है जो बीजेपी के साथ हैं|”

साक्षी मलिक