सलीम ख़ान ने हाजी अली पर दिया बड़ा बयान!

Salim Khan Haji Ali judgement, Salman Khan, Muslim ,Islam, सलीम ख़ान, हाजी अली

सलमान ख़ान के पिता और हिन्दी फिल्म जगत के सबसे महानतम लेखकों में से एक सलीम ख़ान ने खुल कर हाजी अली पर उच्च न्यायालय का समर्थन किया है|

वो साफ-साफ शब्दों में बोले की मज़ारों और दरगाह दरअसल क़ब्रें होती हैं जहाँ कोई लिंग के आधार पर भेद भाव नहीं होता क्यूंकी ये इस्लाम में कहीं है ही नहीं|

उन्होने मुल्ला मौलवियों पर आरोप जड़ा की वो इस्लाम जैसे सुलझे हुए मज़हब को जटिल बना रहे हैं| आगे बोलते हुए उन्होने कहा की जैसा की लोग सोचते हैं दरअसल फ़तवा  कोई  आदेश नहीं महज़ एक इस्लाम के जानकार की राय होती है|

सलीम ख़ान ने आगे बोलते हुए कहा की उच्च न्यायालय का हाजी अली पर फ़ैसला बिल्कुल सही है क्यूंकी यही क़ुरान और हदीस  कहती है!

उन्होने कहा की अच्छा मुसलमान होने के लिए एक अच्छा इंसान होना ज़रूरी है|

सलीम ख़ान की बेबाक बातें हो सकता है उन वर्गों को चुभें जो हाजी अली के निर्णय से खुश नहीं है| आने वाले दिनों में पता चल जाएगा की सलीम ख़ान की ये बात कितने लोग मानते हैं|

आगे देखें:

 फ्रेंच पुलिस ने मुस्लिम महिला से बुरकिनी उतरवाई 

प्रखर राष्ट्रवादी सैयद अता हसनैन को सरकार गवर्नर बना कर कश्मीर भेजेगी?