ट्विटर पर घमासान: संजय लीला भंसाली की तो बॉडी मसाज हुई है!

संजय लीला भंसाली ,राजपूत करनी सेना, पिटाई , बॉलीवुड

संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की खबर से बॉलीवुड विचलित हो गया है|

पद्मावती का रोल करनी वाली दीपिका पादुकोण और रणवीएर सिंह ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, पर बॉलीवुड एकजुट होकर साथ खड़ा है| अनुराग कश्यप ने तो कहा है की हिंदू चरमपंथ बढ़ गया है और हिंदू आतंकवाद अब कोई कहानी नहीं है:

और भी  कई सितारे इस पर अपने बयान दे रहे हैं पर ट्विटर पर लोग राजपूत करनी सेना के साथ हैं और कुछ तो ये कह रहे हैं की इतिहास के साथ दुराचार बंद करो|

संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की खबर पर शायद ही कोई बॉलीवुड के साथ हो|

कोई चाहता है की पहले मुगलों के अत्याचारों को दिखाओ तो कई ये कह रहे हैं की जब रानी पद्मावती जैसी सती को ग़लत तरीके से दिखा सकते हैं तो संजय लीला भंसाली की पिटाई को क्यूँ बॉडी मसाज नहीं कह सकते?

 

कुछ ये भी कह रहे हैं की इस इंडस्ट्री के साथ कोई बड़ी दिक्कत है इसीलिए इसको पैसा कहाँ से मिलता है, इसकी जाँच होनी चाहिए|

पर कुछ लोग बॉलीवुड के साथ भी थे लेकिन अपने अंदाज़ में जैसे की ये:

और सबसे ज़बरदस्त बात इन्होने कही: