सुषमा स्वराज होना आसान नहीं है| उनके ऊपर करोड़ों देशवासियों की ज़िम्मेदारी है और वो अपनी तरीके से मदद करने में पीछे नहीं रहतीं, पर कभी कभी लोग तब भी नाराज़ हो जाते हैं| सुषमा स्वराज ने कुछ ही देर पहले ट्विटर पर उनके पास आती कुछ मदद की गुहारों को सबके सामने प्रकट किया| इसमें वो लोग थे जो एयर अम्बूलेंस/रोगी वाहन की माँग कर रहे थे जिससे वो अपने सगे संबंधियों को भारत उड़ा कर ला सकें| इस सुविधा में कई लाख रुपये लगते हैं|
देखें कुछ केसों को:
@SushmaSwaraj mam my brother in Georgia is now in a condition to travel. Pls help us bring him to India through air ambulance. Pls help us. pic.twitter.com/IVZ01v6Yvd
— Gayathri Vijaykumar (@GayaVijay28) February 16, 2017
@SushmaSwaraj
He is US and needs to be bring back to India, for further treatment. Need air ambulance to bring him its cost 200,000$.— Lathika (@amgnair94) February 9, 2017
@IndianEmbRiyadh;@SushmaSwaraj;
Syed Nissamuddin from Kerala India critical in Alyusuf Hosp Alkhobar KSA needs Air Ambulance 2 shift India pic.twitter.com/6ke4FUP1D4— Anil Cherukara (@Anilcherukara) January 30, 2017
@SushmaSwaraj Salvi Patel, 22 yr girl in Aus on student visa diagnosed wd cardiomyopathy, need 2 return Ind 4 heart transplant, pls help 1/2
— Sanjay (@sanjaykapadia82) March 4, 2017
ऐसे उन्होने कई केस और डाले और साथ में लिखा की काश वो सभी भारतीयों को पूरे विश्व में मदद कर पातीं|
I wish I had enough funds to airlift all Indian patients from various countries of the world. @RakeshK65554191
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 8, 2017
राकेश कुमार अगरवाल ने सुषमा स्वराज से 26 लाख की मदद की गुहार की है जिससे वो अपनी पत्नी को भारत उड़ा कर ला पायें पर उनके विभाग के पास इतना पैसा नहीं है |
Aggarwal family have now revised their request and want Rs.26 Lakhs. @RakeshK65554191
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 8, 2017
जहाँ वो ये सब लोगों के साथ सांझा कर रही थीं तभी एक व्यक्ति ने उनको कहा: मेम दिल्ली की एक लड़की की जान भी ख़तरे मे है आप लोग सुनते ही नहीं| इसके बाद उसने लिखा की “किसी भी फेसिलिटी को हासिल करने के लिए मुसलमान होना ही ओन्ली & ओन्ली एलिजिबिलिटी है?”
जिसके बाद सुषमा स्वराज ने उसको जवाब दिया की नहीं केवल हिन्दुस्तानी होना ज़रूरी है|