मैं मर्द का बच्चा हूँ और अपने जवाब ख़ुद देता हूँ: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव, Tejaswi Yadav, RJD, Nitish Kumar, BJP, controversy, girl

बिहार की राजनीति में शराब और एक अज्ञात लड़की के कारण सत्तापक्ष और विपक्ष अब एक बार फिर से खुल कर आमने-सामने गए हैं। दोनों पक्ष ताबड़-तोड़ एक-दूसरे पर निजी हमले कर रहे है। शुक्रवार को जेडीयू के प्रवक्ता ने प्रेस को बुलाकर तेजस्वी यादव की एक अज्ञात लड़की के साथ फोटो जारी करते हुए बोला कि तेजस्वी शराब पीते हैं।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता हैं संजय सिंह और उन्होने प्रेस के सामने कहा कि लड़की के साथ हाथ में बीयर लिए तेजस्वी यादव की यह फोटो कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल थी।

इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने आज कहा कि वो मर्द के बच्चे हैं|

जापान की रथ यात्रा देखी है कभी? (वीडियो)

उन्होने ट्विटर पर बोला की “मैं सच्चा हूँ है इसलिए ख़ुद सामने आकर आपके तुच्छ आरोपों का जवाब दे रहा हूँ। आपकी तरह चाबी भरकर रोबाटिक प्रवक्ताओं को आगे नहीं करते। मैं मर्द का बच्चा हूँ और अपने जवाब ख़ुद देता हूँ। उन्होने आगे कहा:

“आदरणीय नीतीश जी में खुद तो आमने-सामने दो चार होने की हिम्मत नहीं, अपने बिना जनाधार के रोबोटनुमा प्रवक्ताओं में अपने ओछे-नीचे और घटिया विचारों को प्रोग्राम करके उनसे शब्द बुलवा रहे हैं। का हो चाचा जी, ऐसे गांधी बनियेगा?”

रहम ख़ान: शादी की सालगिरह के तोहफे की जगह मिला तलाक़!

तेजस्वी यादव ने इस मामले को सिरे से पहले भी खारिज कर दिया था और इस तस्वीर को मुद्दा बनाने के लिए विपक्ष विशेषकर भाजपा को आड़े हाथों लिया था| तेजस्वी ने कहा था कि यह उस वक़्त की फोटो है जब वह आईपीएल खेला करते थे और ये भी कि वह तस्वीर वाली लड़की को व्यक्तिगत तौर पर  जानते ही नहीं हैं।

पर ये मामला अभी तक गर्म है और इसके ठंडे होने के कोई आसार नहीं हैं|

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की राजनीति की आलोचना करते हुए आगे कहा की:

“मुझ पर निशाना साधने के लिए नीतीश जी एक अपरिचित महिला का मात्र एक फोटो के आधार पर चरित्र हनन कर रहे है। आप सभी विवेकशील लोग बतायें क्या नीतीश जी सही कर रहे है?”

राबड़ी देवी की छठ पूजा की तस्वीरें इस पर्व के प्रति उनकी आस्था को दर्शाती हैं