हर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन चलाने वाली भूमाता ब्रिगेड की चीफ़ तृप्ति देसाई अब रीयलिटी टीवी शो बिग बॉस में नज़र आ सकती हैं!
तृप्ति देसाई ने कहा है की वो शो में आने को राज़ी हैं पर उनको स्त्री विमर्श पर भी अपनी बात कहने की आज़ादी मिले और ज़्यादा लंबा अरसा ना इस शो में रहना हो तभी वो इसमें आ सकती हैं, क्यूंकी वो अपने काम का हरज़ा करना नहीं चाहतीं|
तृप्ति देसाई ने रखी ये शर्त भी
तृप्ति ने एक और शर्त भी रखी है प्रोग्राम वालों से, और वो ये है की बिग बॉस की आवाज़, जो की फिलहाल एक पुरुष की है, उसको बदल कर महिला की आवाज़ बिग बॉस की आवाज़ बने!
इस शर्त से सभी चुप होकर बैठ गये हैं, पर क्या ये माँग ग़लत है? बिग बॉस में काफ़ी तरह की हस्तियाँ आती हैं और सभी अपनी अपनी शर्तें रखते हैं, तो तृप्ति क्यूँ नहीं ऐसा कर सकतीं? पर पैसा कितना मिलेगा इसकी किसी को कानों कान खबर अभी तक नहीं लगी है|
तृप्ति देसाई के आने की सुगबुगाहट के साथ ही बिग बॉस के नाम की धूम मचने लगी है क्यूंकी हर कोई उनको इसमें देखना चाहता है और जानना चाहता है की आख़िर वो क्या सोचती हैं| ये भी देखना दिलचस्प होगा की तृप्ति देसाई अपने आपको पेश कैसे करती हैं और कितने दिन अंदर रह पाएँगी क्यूंकी बिग बॉस में ठसक के साथ टिकना असंभव है, और तृप्ति तो इसी ठसक के लिए जानी जाती हैं|
अगर आप तृप्ति देसाई से कुछ पूछना या बोलना चाहें तो आख़िर वो क्या बात होगी? अपने मन की बात हमें कमेंट्स में ज़रूर बतायें|
ज़रूर पढ़ें:
अभिनेत्री अंकिता भार्गव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!
बाबा रामदेव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!
आप ने बाँधी हरियाणा सरकार के मंत्री के घर गाय और उसके बाद जो हुआ वो जानकार चौंक जाएँगे आप!