कबीर बेदी एक बड़े कलाकार हैं और उनकी रूचि राजनीति में भी है|
हाल ही में उन्होने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए एक बड़ी बात बोली|
बेदी बोले की वो उत्तर प्रदेश की जनता से कहना चाहते हैं की वो इस चुनाव में भाजपा को वोट दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मज़बूत करें और भारत को विश्व क सबसे बेहतरीन देश बनाने में सहयोग दें|
कबीर बेदी की ट्वीट देखें जो उन्होने 9 फ़रवरी को की थी:
I URGE the people of #UP to vote #BJP, to strengthen the hands of #PM #Modi, to make #India the greatest nation in modern times.@BJP4India
— KABIR BEDI (@iKabirBedi) February 9, 2017
उनकी इस ट्वीट को 3000 से भी ज़्यादा बार रिट्वीट किया गया है और भाजपा समर्थक इससे बेहद खुश हैं जबकि कुछ लोग कबीर बेदी को राजनीति की कीचड़ से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं|
क्या आपके हिसाब से कबीर बेदी को खुल कर भाजपा के समर्थन में बोलने चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट्स में बताएँ|
ये भी हैं देश के प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद:
ऐश्वर्या ने ये नरेंद्र मोदी के बारे में ये क्या कहा?
पाकिस्तानी नेता ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान में खुशी के साथ साथ बवाल!
बिलावल भुट्टो ने बोला मोदी को कसाई, पाकिस्तानियों ने ली उसी की क्लास