बिहार के छपरा में संप्रदायिक हिंसा के बाद अभी भी तनाव जारी है| संप्रदायिक हिंसा शुक्रवार को शुरू हुई थी जो कल रात तक चलती रही है| शनिवार को फ्लैग मार्च भी निकाला था और इसमें डिस्ट्रिक्ट मॅजिस्ट्रेट दीपक आनंद बुरी तरह से घायल हो गये हैं|
2000 से ज़्यादा सुरक्षा बल छपरा, बिहार, की सड़कों पर हैं और हिंसा को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं| ये संप्रदायिक हिंसा तब फैली जब एक मोहम्मद मुबारक (23) जो की दक्षिण टोला , माकेर का रहने वाला है ने एक बेहद अभद्र वीडियो सोशियल मीडीया पर डाला, इस वीडियो में हिंदू देवी देवताओं का अपमानजनक चित्रण है| ये मोहम्मद मुबारक अभी बेंगालुरू में है और अभी तक पकड़ा नहीं गया है|
यहाँ जमकर पत्थरबाज़ी और आगजनी भी हुई है जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है|
इससे पहले इंटरनेट और सोशियल मीडीया पर पाबंदी लगा दी गयी थी और धारा 144 भी चालू थी|
बिहार से पहले जम्मू में भी बहुत बवाल मचा था जब एक मानसिक रोगी ने मंदिर में घुस कर तोड़ फोड़ कर दी थी| इसके बाद एक के बाद एक ऐसी कई घटनायें सामने आईं पर स्तिथि को नियंत्रण कर लिया गया था|
Pic: coastaldigest.com