“मैं तुमको ज़िंदा खा जाऊँगा ” आपने ये शब्द फिल्मों में सुने होंगे जब विलेन या हीरो एक दूसरे को डराना चाहते हैं पर ये सब जब असल ज़िंदगी में हो तो आप क्या कहेंगे? फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रीगो डुतेरते ने कहा की वो इस्लामिक आतंकवादियों को ज़िंदा खा जाएँगे और उनकी इस धमकी से देश में अफ़रा तफ़री मच गयी है!
फिलीपींस के ये नेता अपनी बातों में कड़वे हैं पर अपने देश में काफ़ी मशहूर हैं और उन्होने अबू सय्याफ् नाम के इस्लामिक आतंकवादी संगठन को ये धमकी दी है और साथ ही कहा की ये आतंकवादी कभी सुधर नहीं सकते|
अबू सय्याफ् अल- क़ायदा से जुड़ा हुआ है और पिछले हफ्ते इसने दवाओ सिटी में बम हमलाकर दिया था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी थी|
जकार्ता पोस्ट ने ये भी लिखा है की फिलीपींस के राष्ट्रपति ये भी कहा है की मैं तुमको ख़त्म कर दूँगा और तुम्हारी हस्ती ही मिटा दूँगा|
फिलीपींस के इसी नेता ने बराक ओबामा को भद्दी भद्दी गलियाँ दी थीं क्यूंकी उनको लगा था की ओबामा उनको आतंकियों के साथ होने वाले सलूक पर कुछ बातें बोलेंगे|
आगे पढ़ें:
सलीम ख़ान ने हाजी अली पर दिया बड़ा बयान!
वामपंथी चरमपंथियों के दाँत तोड़ने के लिए भारत खड़ी कर रहा है एक नई फोर्स