आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होने कन्या भोज कराया और ये भी कहा की नवरात्र का यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना की प्रेरणा देता है|
उन्होने बच्चियों के चरण धुलाए और उनको शगुन के पैसे भी दिए| इन छोटी बच्चियों के सामने मुख्यमंत्री बेहद भावुक नज़र आ रहे थे|
जब लंगूर महाशय पहुँचें प्रवचन में! (वीडियो)
उल्लेखनीय है की आज राम नवमी के साथ साथ माता सिद्धिरात्री का दिवस भी है| अष्टमी और नवमी में कन्या पूजन का महत्व बहुत ज़्यादा है क्यूंकी इनसे माता जगदंबा प्रसन्न होती हैं|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राम नवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है |
प्रधानमंत्री ने कहा “रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
गाय हुई नाराज़, लड़की के हत्यारों को चखाया मज़ा (वीडियो)
रामनवमी देश के सबसे बड़े हिंदू धार्मिक दिनों में से एक है और पूरे विश्व में हिंदू सनातनी इसको यथा संभव मनाते हैं|
योगी आदित्यनाथ की बात पर तनवीर सलीम से क्यूँ खफा हुए ओवैसी?