मई 13, 2016: स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक बड़े छात्र नेता ने ये कह कर रिज़ाइन कर दिया है की रोहित वेमूल्ला की मौत के मुद्दे को हवा देने के लिए इसमें कई राजनीतिक पार्टियाँ शामिल हो गई हैं और सब इसमें अपनी राजनीति की रोटियाँ ही सेंकना चाहते हैं| उसने काँग्रेस और लेफ्ट पर सीधे तौर पर उंगली उठाकर ये सब बोला है |
राज कुमार साहू नाम के इस नेता इस बात से भी नाराज़ हैं की रोहित वेमूल्ला को अभी भी इंसाफ़ नहीं मिल पाया है|
26 वर्षीय रोहित वेमूल्ला को पंखे से लटाकता हुया जनवरी 2016 में पाया गया था| उसकी मृत्यु एक बड़ा मुद्दा बन गई थी जब सभी बड़े नेता उसकी मौत पर बयान देकर मोदी सरकार और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रशासन को निशाना बनाने में लगे थे|
रोहित वेमूल्ला की मौत का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है और साहू के इस कदम से उसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता कोने लगी है|
साहू के त्यागपत्र के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होने के आसार हैं| भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने काँग्रेस और लेफ्ट से देश से माफी माँगने को कहा है|
They need to apologize to the nation. 2
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 12, 2016
HCU students union secretary resigns and makes startling revelations. Left and Congress role exposed in Rohit Vemula's episode. 1/
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 12, 2016
काँग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर अभी तक चुप है पर सवाल ये है की उसकी चुप्पी को कहीं जनता अन्यथा ना ले बैठे! एक और बात है जो यहाँ अजीब है, और वो ये है की 4 महीने चलने वाले रोहित वेमूल्ला के लिए इंसाफ़ का कारवाँ अभी तक कहीं नहीं पहुँचा है| क्या राजनीति को इंसाफ़ के रास्ते में आने का अधिकार है?