अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का खुद का फिल्मों में कुछ नहीं बन पाया पर अब उन्होने एक ऐसी बात कह दी है जिससे श्री श्री रविशंकर को गुरु मानने वाले गुस्सा हैं और हो सकता है की हाउस्फुल 3 की कमाई पर भी आँच आ जाए|
ट्विंकल खन्ना मलाला के समर्थन में उतरने के चक्कर ये बोल बैठीं:
श्री श्री ने अपने पैर और दाढ़ी को कुछ इस तरह के योगा आसन में जकड़ लिया है जिसमें बाबा रामदेव ने कुछ ही समय पहले महारत हासिल की थी|
आगे लिखते हुए उन्होने दोनो बाबओं के ‘धर्म’ से जुड़े होने और उनके बालों पर हॅशटेग लगाया|
इसके बाद आर्ट ऑफ लिविंग को मानने वालों ने आपत्ति जताई तो उन्होने ये ट्वीट डीलीट कर दिया और बाद में ट्विंकल खन्ना ने कहा की उनकी अपनी इस टिप्पणी से किसी को दुख पहुँचाने की मंशा नहीं थी|
Didn't mean to hurt anyone's feelings was meant to be a joke and am old enough to accept an error of judgement on my part.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 7, 2016
पर जब आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनॅशनल डाइरेक्टर दर्शक हथी ने हाउस्फुल 3 के बहिष्कार की बात कही तो वो फिर से बिफर गयीं ओर लिखा:
आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर कब से डराने की बात करने लगे हैं? मेरा मज़ाक अच्छा नही लगा तो मुझे उल्टा सीधा बोलेंगे, मेरे पति को इसमें खीचेंगे, बहिष्कार करेंगे| शर्म की बात है
Art of living teacher practising Art of intimidation? Didn't like my joke diss me-drag my husband,boycott etc #Shame https://t.co/yFdz8bKHJo
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 8, 2016
इसके बाद भी वो दर्शक हथी के साथ उलझती रहीं|
इस सारे मुद्दे पर विनोद खन्ना की पत्नी ने ट्विंकल खन्ना को आड़े हाथों लेते हुए बोला:
मुझे बहुत दुख हुआ और मैं हैरान हूँ की तुम ऐसी अभद्रतापूर्ण बातें श्री श्री के लिए कह सकती हो| ये मज़ाक नहीं था और तुमने अपने आपको नीचा दिखाया है|
@mrsfunnybones Am deeply pained & shocked that you could hurl such preposterous insults at @SriSri. It's not funny and you demean yourself
— KAVITA VINOD KHANNA (@kavitavkhanna) May 7, 2016
मलाला के विषय में श्री श्री रविशंकर की एक तथाकथित टिप्पणी का मज़ाक उड़ाने के लिए ट्विंकल खन्ना ये बोलीं थीं, जिसमें श्री श्री ने नोबेल पुरस्कार को मलाला को दिए जाने पर आपत्ति की थी और साथ ही ये भी कहा था की उन्हें इस पुरस्कार की कोई अभिलाषा नहीं है|