अभिनेता अनुपम खेर ने गर्मी में प्यासे लोगों को राहत पहुचाने के लिए दान किया है|
अनुपम खेर ने 4 लाख और 80 हज़ार रुपय का दान किया है|
महाराष्ट्र के बीड़ में काई परिवार पानी के लिए तरस रहे थे, इस रकम से कुल 4 गाँवो को 60 दिन तक आराम से साफ और अच्छा पानी मिलेगा| ये सारी बातें तब सामने आईं जब पूर्व आप नेता मयंक गाँधी ने ट्विटर पर अनुपम खेर के इस कार्य की सराहना की|
मयंक गाँधी की संस्था फुलोरा पानी के लिए तरसते परिवारों को मदद पहुँचाने का प्रयास कर रही है और अनुपम खेर ने इसी संस्था को दान किया है|
Thanks & appreciate @AnupamPkher for donating 4.8 lakhs for 4 villages' water tankers for 60 days.Indeed a major fillip to the cause!
— Mayank Gandhi (@mayankgandhi04) May 1, 2016
इस संस्था ने कई हज़ार लोगों की मदद की है और वाहवाही बटोर रही है|
14 villages with population of 18072 people were provided water in BEED yesterday by Fulora Foundation. pic.twitter.com/F9pU8JFLWK
— Mayank Gandhi (@mayankgandhi04) April 30, 2016
यहाँ ये भी बताना उल्लेखनीय है की रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी ‘जलदूत’ के साथ पूरे जोश से मैदान में उतरे हुए हैं और उनके कार्य की पूरे देश में सराहना हो रही है|
मयंक गाँधी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता रहे हैं, पर वैचारिक मतभेदों के चलते उन्होने पार्टी और राजनीति छोड़ कर समाज सेवा में लौटने का फ़ैसला किया और तब से वो अपनी संस्था के माध्यम से लोगों की मदद कर रहे हैं|
हिन्दी फिल्म जगत के कई अभिनेता किसानों और सूखा पीड़ितों की मदद के लिए मैदान में कूद पड़े हैं| नाना पाटेकर और अक्षय कुमार ने जहाँ किसानों का मुद्दा उठाया है, तो वहीं अभिनेता रितेश देशमुख भी पानी को तरसते लोगों की मदद के लिए मैदान में उतर आए हैं|
रितेश देशमुख ने भी लातूर के लोगों के लिए 25 लाख का दान किया था, जिसके बाद उनकी खूब वाहवाही हुई थी|
अनुपम खेर का ये कादम सही दिशा में एक प्रयास है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है}
पर सवाल ये है की दान से आख़िर राहत कब तक मिलेगी? आज पानी के संरक्षण एक अहम मुद्दा बन चुका है और आगे इस मसले पर उदासीनता भारत के गाँवों में रहने वाले लोगों पर एक बड़ी विपत्ति भी ला सकती है| सरकार को इस मसले पर और कदम उठाने होंगे|