जल्दी ही कुंडली भाग्य नाम के सीरियल में दिखने वालीं अंजुम फकी कभी बुर्क़ा और सलवार कमीज़ ही पहनती थीं| ये सीरियल 12 जुलाई से ज़ी टीवी पर आएगा|
लेकिन एकता कपूर के इस सीरियल में काम करने वालीं अंजुम फकी ने 2010 में बुर्क़ा पहनना छोड़ दिया| टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर में अंजुम बताती हैं की वो एक पुराने विचारों वाले मुस्लिम परिवार से हैं और ये भी की उन्होने चौथी ग्रेड से लेकर 2009 तक बुर्क़ा पहना|
बुरकिनी पहनने पर मुस्लिम महिला को बीच पर से खदेड़ा गया
फिर इन्होने 2010 में मन में ठाना की अब जीवन अपनी शर्तों पर जीना है और इसीलिए बुर्क़ा और सलवार कमीज़ पहनना बंद किया|
अभिनेत्री अंकिता भार्गव ने दिया ईद पर बड़ा बयान!
अंजुम फकी ने ये भी बताया की उनकी माताजी उनके मॉडेलिंग में आने की बात से बहुत नाखुश हुईं थी और सीधे सीधे बोल दिया था की उनके घर में वो ये कुछ नहीं करने देंगी| पर अंजुम ने भी हार नहीं मानी और घर छोड़ कर अपनी मॉडेलिंग और टीवी में पहचान बनाई|
फ्रांस नहीं है कश्मीर, मुस्लिम लिबास बैन करने पर हंगामा
उन्होने ये भी कहा की उनका घर इतना रूढ़िवादी था की जब मेहमान आते थे तो घर की औरतें पर्दे में चली जाती थीं |
मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी और अब जान बचाने की कर रही है अपील
पर बेटी की सफलता ने आख़िर अंजुम को परिवार से मिला दिया और आज उनका परिवार उन पर नाज़ करता है|