दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोचा भी नहीं होगा की उनकी ये बात भी पाकिस्तानी पकड़ लेंगे|
अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के विरोधी हैं ये सभी जानते हैं पर उनके विरोध को पाकिस्तानी अपने नंबर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं| उड़ी आतंकी घटना के ऊपर अरविंद केजरीवाल ने एक लेख ट्वीट किया और साथ ही लिखा क बहुत बढ़िया लेख है, उड़ी पर पाकिस्तान की बजे भारत ही अकेला पड़ गया है|
उनके इस ट्वीट को पाकिस्तानी पत्रकार और कांग्रेस लीडर शशि थरूर की ख़ास दोस्त मेहर तरार ने पकड़ लिया और लिखा की वो पल जब दिल्ली, जी हाँ दिल्ली का मुख्यमंत्री, भारतीय लेख को ट्वीट करता है जो इस बारे में है की कैसे भारत ही अकेला पड़ गया है, पाकिस्तान को अकेला करने में|
That whatever moment when Delhi, yes, Delhi CM, tweets an Indian article about India's isolation while India is trying to isolate Pakistan 🤐
— Mehr Tarar (@MehrTarar) September 27, 2016
इससे पहले उन्होने लिखा था की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने के और बैन की मून से अच्छी मुलाकात की है और चीन, तुर्की, ईरान और रूस सभी से रिश्ते अच्छे हैं|
Big powers: China,Turkey,Iran,Russia: all friendlier than usual.
Pak PM had good meetings w/ Kerry & Ban ki Moon.
So "Pak isolation?"
Nah— Mehr Tarar (@MehrTarar) September 27, 2016
केजरीवाल भी राजदीप सरदेसाई की तर्ज़ पर?
केजरीवाल इससे पहले पत्रकार राहुल कंवल को मोदी का प्रवक्ता कह कर उलझ चुके हैं जिसके बाद राहुल कंवल ने उनको ‘ट्रोल’ बोल दिया था|
This is what happens when trolls get elected Chief Ministers! https://t.co/tPxm184Esv
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) September 7, 2016
Modi ji's spokesperson gets angry … https://t.co/0FTdyhnoeN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 7, 2016
ट्रोल इंटरनेट पर एक खराब शब्द माना जाता है और उनके लिए कहा जाता है जो जबरन दूसरों के पीछे पड़े रहते हैं|
अरविंद केजरीवाल की इस बात पर ज़ाहिर है भारतीय गुस्से में आ गये|
@ArvindKejriwal जी करा ली न अपनी बेज्जती! अब #PAK से चंदे की आस लगा लीजिये| बहुत बहुत धन्यवाद| https://t.co/hpOeW6SFrb @MehrTarar
— #Gautam (@THeVijayKG) September 27, 2016
बाकी कुछ और हो या ना हो पर इस मामले में भाजपा, कांग्रेस, सपा और बाकी के लोग बेहद संयम रखते हैं| यही अरविंद केजरीवाल को करना होगा क्यूंकी मोदी विरोध एक बात है अंध मोदी विरोध दूसरी|
इससे पहले राजदीप सरदेसाई भी अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एक पाकिस्तानी चैनल पर उन्होने न्यूसरूम को वाररूम बनाने का आरोप लगा दिया|
अर्णब के उपर ज़ाकिर नाइक और बरखा दत्त भी पहले बरस चुके हैं|