आज़म ख़ान का कहना है की उनके पास हैं देश के प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण!

आज़म ख़ान, मुलायम सिंह यादव, मायावती, अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, भारत, प्रधानमंत्री

आज़म ख़ान ने कहा है की उनके पास भारत का प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं| आज़म ने कहा की उनके पास अनुभव है और वो अच्छे ख़ासे पढ़े लिखे भी है, पर उनके मुस्लिम होने के अलावा उनमें कोई कमी नहीं हैं| आज़म ने उरी हमले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया जब पत्रकारों ने उनसे इस हमले के बाद की कार्यवाही के उपर उनके विचार जानने चाहे||

आज़म ख़ान अपने बयानों और अपनी पाई-खोई भैंसों के लिए बड़े मशहूर हैं| उन्होने जामा मस्जिद के इमाम पर अपने बेटे की शादी हिंदू लड़की से करने का आरोप भी जड़ा था जिसको पहले सभी ने नकारा पर बाद में वो सही साबित हुआ था|

आज़म ख़ान क्या अकेले ही हैं जो पढ़े लिखे हैं और अनुभवी भी हैं?

देश में बहुत राजनेता हैं जो पढ़े लिखे हैं और अनुभवी भी हैं, तो आज़म ख़ान में ऐसा क्या है जो उनको ये लगता है की वो प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं?
आज़म ख़ान जहाँ अपने मज़हब को बीच में लाए वो ये भूल गये की उनको उत्तर प्रदेश के बाहर कोई जानता भी नहीं हैं जबकि इसी राज्य की मायावती की पहचान दूर दूर तक है| नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुने गये हैं| आज़म ख़ान से ज़्यादा अनुभव रखने वाली मायावती उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं| मुलायम की राजनीति का स्थान भी यही उत्तर प्रदेश है, और देश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी यहीं से हैं| राजनाथ सिंह के साथ साथ और भी बड़े बड़े नाम हैं जो इसी राज्य से जुड़े हुए हैं|| नरेंद्र मोदी भी एक बेहद अनुभवी मुख्यमंत्री रहे हैं, इसीलिए आज़म ख़ान का ये कहना की उनके पास अनुभव है, पूरी तरह से सही नहीं हैं| उनका अनुभव भले ही हो, पर तब भी वो इन दिग्गजों से बहुत पीछे हैं|
आज़म ख़ान के रिश्ते मुलायम सिंह परिवार से भी बहुत अच्छे नहीं और अमर सिंह से तो इनका विवाद जग-ज़ाहिर है, तो क्या प्रधानमंत्री  बनने के लिए केवल अनुभव और पढ़ा लिखा होना ही ज़रूरी है? या इसके लिए अपना दायरा बनाना भी ज़रूरी है?

आगे पढ़ें:

जानते हैं मायावती के ब्राह्मण ‘भाई’ की कहानी?