बिलावल भुट्टो ज़रदारी बेनज़ीर भुट्टो नाम की पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बेटा है जो आज कल पाकिस्तान की सियासत में अपने आपको जमाना चाहता है| आए दिन ये राजनेता नरेंद्र मोदी और भारत के बारे में विष वमन कहता रहता है, पर तब भी पाकिस्तानियों को ये पसंद नहीं है|
इस रविवार को इसने कराची में एक सलाम शुहदा रैली की थी जिसमें बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने मोदी को कसाई कह दिया और इससे इसको उम्मीद होगी की इस बकवास बयानबाज़ी की वजह से इसको पाकिस्तान और भारत दोनो ही जगह खूब पब्लिसिटी मिलेगी| पर हुआ इसका उल्टा ही; भारत में इक्का दुक्का अख़बारों ने इसकी बात को कवर किया पर फिर भुला दिया|
भाजपा या किसी भी पार्टी ने भी कोई घास नहीं डाली और यहाँ तक की ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी किसी ने इसको नहीं पूछा| हालत इतनी खराब थी की महाशय बिलावल भुट्टो ज़रदारी को उल्टे पाकिस्तानियों ने खूब सुनाया!
Bilawal Bhutto is Note 7. It has fundamental leadership faults; will be withdrawn from the market very soon.
— Anwar Lodhi (@AnwarLodhi) October 17, 2016
During school days,I saw "DrNo"(007)movie.People I saw dancing on the funeral https://t.co/NM6zOmtttw I saw same dance,led by BilawalBhutto.
— Kunwar Khalid Yunus (@KunwarKhalidYun) October 16, 2016
Bilawal Bhutto Zardari's speech got me like: Please auto tune your voice. Tobah hai.
— Meeraal Khan (@KhanMeeraal) October 16, 2016
किसी ने इसको खराब समान कहा तो किसी ने उर्दू का मज़ाक बनाया! किसी ने कहा की इसने शहीदों का मज़ाक बनाया है (रैली बेनज़ीर की रैली में मरने वालों की याद में थी जहाँ बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने गाने और नाच भी करवा डाले)|
That awkward moment when chaiwala is launched with just one click while Bilawal Bhutto kept crashing in more than 100 attempts since 2008.
— Altaf B. (@AltafBe) October 19, 2016
1/2 Bilawal! You need to get basic training for holding rallies.We won't even hire u as a DJ for our rallies. Karachi has already rejected U
— Faisal Javed Khan (@FaisalJavedKhan) October 16, 2016
कट्टरपंथी पाकिस्तानियों को तो बिलावल भुट्टो पहले ही पसंद नहीं है:
This pervert Bilawal is the Chairman of PPP, one of the largest political parties! These political scumbags have totally lost it..seriously!
— Zaid Hamid (@ZaidZamanHamid) October 16, 2016
कइयों ने बिलावल भुट्टो को थ्री ईडियट का चतुर घोषित कर डाला पर किसी ने मोदी को कसाई कहने पर इसको शाबाशी नहीं दी|
Bilawal Bhutto talks like Chatur Ramalingam from 3 idiots.
— Z🇵🇰 (@NurKhairDe) October 16, 2016
उल्लेखनीय है की बिलावल भुट्टो ज़रदारी की माँ ने ही तालिबान को जन्म दिया था और 27 दिसंबर 2007 में तालिबान ने ही उसको ख़त्म कर दिया|
पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो ज़रदारी की एक झलक आप भी देखिए:
ये देखने के बाद तो आपको भी पता चल जाएगा की लोग इसकी भारत विरोधी बातों पर भी क्यूँ खुश नहीं होते|