गुजरात के पाटन में हुए दंगे में दो की मौत हो गयी है| ऐसी खबरें आ रही हैं की 5000 लोगों की भीड़ ने गुस्से में 20 घर जला डाले जिसके बाद कई मुस्लिम परिवार गांव छोड़ कर चले गये हैं|
धूलागढ़ में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए दंगाइयों ने
ये घटना गुजरात के पाटन जिले के वडवाली गांव की है जिसमें शनिवार (25 मार्च) को साम्प्रदायिक झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। 25 साल का लड़का इब्राहिम बेलिम के मारे जाने की खबर आ रही है|
गुजरात: बात कैसे बिगड़ी?
ऐसी खबरें आ रही हैं की एक ही स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र 10 वीं के पेपर के बाद साथ साथ निकले और सीधी उतरते वक़्त ही दोनो में बहस और हाथापाई हुई| बाकी छात्र भी इस लड़ाई में पड़ गये| और इसके बाद दोनो तरफ के लोगों में खूब मार धाड़ चली|
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव सिर पर हैं लेकिन इससे पहले ही ये सांप्रदायिक झड़प बुरा संकेत देती नजर आती है|
पश्चिम बंगाल के समसि में पुलिस तैनात, हिंसक झड़पें जारी (वीडियो)
अभी फिलहाल शांति है और उम्मीद है की दोषियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएगा|
ये तस्वीर गुजरात की नहीं है, केवल न्यूज़ के लिए इस्तेमाल की गई है|