सिंध, जून 15, 2016: 16 वर्षीय हिंदू बच्चे विजय कुमार को पाकिस्तान के तँडो मुहम्मद ख़ान, सिंध में उसके पिता और पूरे परिवार के सामने चाकू घोंप घोंप कर मात्र इसीलिए मार दिया गया क्यूंकी उसने अपने मुस्लिम दोस्त से बात करना कम कर दिया था|
16-वर्षीय विजय कुमार आपने पिता के साथ अब्दुल्ला शाह गाँव, मतली के पास, खेतों में काम कर रहा था| तभी सूमर चन्दिओ एक और लड़के अली हैदर के साथ और उसके कक्षा 10 में पढ़ने वाले बेटे को चाकू से घोंप घोंप कर मारने लगा| पिता ने बचाव करने की कोशिश की पर हमलावर उसको चाकू मारने के बाद भाग खड़े हुए और विजय कुमार ने वहीं दम तोड़ दिया|
ऐसा कहा जा रहा है की अली हैदर ने घटना सूमर चन्दिओ के कहने पर अंजाम दी क्यूंकी उसे विजय का उससे बात ना करना नागवार गुज़रा और उसको सबक सीखने के लिए उसने ये किया|
तँडो मुहम्मद ख़ान के एस एस पी गुलाम शब्बीर सेठर ने अपने एसएचओ को कंप्लेंट दर्ज करने का निर्देश दिया है| पर इस घटना से हिंदू समाज रोष में हैं, और कोलही हिंदू समाज के लोगों ने बदीन-हैदराबाद का रोड विरोध स्वरूप 2- घंटे के लिए जाम कर दिया है|
शायद की कभी विजय कुमार ने सोचा होगा की एक दिन ऐसा आएगा जब उसका दोस्त ही उसको करवा देगा|
कोलही हिंदू समाज पाकिस्तान के सबसे शोषित वर्गों में से एक है क्यूंकी ये सबसे ग़रीब हिंदू वर्ग है, और उसके पास इंसाफ़ पाने का कोई साधन भी नहीं है|
पाकिस्तान में होती इसी तरह की वारदातों की वजह से पाकिस्तान से हिंदू समुदाय का पलायन बड़े पैमाने पर हो रहा है| पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन, बलात्कार, ज़मीन-जयदाद के उपर जबरन क़ब्ज़ा, नौकरी में भेद-भाव और पढ़ाई में धर्म के कारण अवसर ना मिलने के कारण पाकिस्तानी हिंदुओं ने भारत का रुख़ किया है|