ढाका, जून 15, 2016: ज्ञान के दाता होते है शिक्षक पर अब वो भी सुरक्षित नहीं है बांग्लादेश में| हिंदू प्रोफ़ेसर और टीचर बांग्लादेश में भय के साए में जी रहे हैं| बांग्लादेश में टीचर और प्रोफ़ेसर जो हिंदू समुदाय से हैं लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं|
अभी हाल ही में एक हिंदू टीचर को बांग्लादेश में सरेआम मारा पीटा गया था और उससे उठक बैठक भी करवाई गयी थी, और अब एक और हिंदू प्रोफ़ेसर की हत्या कर दी गयी है|
हिंदू प्रोफ़ेसर का नाम रमेन्द्र नाथ कुंदू (55) है जो की मगुरा के ही अमीनूर रहमान कॉलेज में पढ़ाते थे| उनकी लाश इसी रविवार को बरामद हुई है और उनके हत्यारों का कुछ भी पता नहीं है|
बांग्लादेश मिनोरिटी वॉच ने इस खबर पर अपना दुख जताते हुए इस हत्या की पूरी तरह जाँच की माँग की है| गौरतलब है की इस हिंदू प्रोफ़ेसर को उसके घर में पंखे से लटकता हुआ उनकी पत्नी ने ही पाया परन्तु प्रोफ़ेसर के पास काफ़ी दिनों से धमकी भरे फोन आने की बात भी कही गयी है|
इस हत्या के बाद हिंदू समुदाय में रोष उत्पन्न हो गया है क्यूंकी हिंदू प्रोफ़ेसर और टीचरों पर कट्टरपंथियों की तलवार लगातार लटक रही है|
इसी कारण काई हिंदू परिवार भारत को पलायन करने को विवश हो रहे हैं|
हिंदू समुदाय पर बांग्लादेश में लगातार घातक हमले हो रहे हैं, एक खबर में कई हिंदू स्त्रियों को निवस्त्र करके सरेआम पीटने की वारदात भी सामने आई है| जबकि जबरन धर्म परिवर्तन और ज़मीन छीनने की बातें तो आम हैं|