मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया प्रयागराज कुंभ में पवित्र स्‍नान (फोटो)

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्‍द जगन्‍नाथ ने 24 जनवरी को प्रयागराज कुंभ के संगम में पवित्र स्‍नान किया और भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की।

Prime Minister, Mauritius, Kumbh, Lord Hanuman, Sangam, Pravind Jugnauth

उनकी पत्नी कोबिता रामदनी भी उनके साथ थीं|

Prime Minister, Mauritius, Kumbh, Lord Hanuman, Sangam, Pravind Jugnauth

Prime Minister, Mauritius, Kumbh, Lord Hanuman, Sangam, Pravind Jugnauth
मॉरीशस की प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ पूजा करते हुए!

Prime Minister, Mauritius, Kumbh, Lord Hanuman, Sangam, Pravind Jugnauth

कुंभ में नवनिर्मित एकीकृत नियंत्रण केन्‍द्र को देखने के बाद वे दिल्‍ली लौट गये। प्रधानमंत्री प्रविन्‍द जगन्‍नाथ वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होकर कुंभ आये थे।

इस बार का कुंभ कई सालों तक याद रहेगा!

प्रयागराज कुंभ में धार्मिक कार्य कर रहा ट्रांसजेंडर संतों का समूह, किन्नर अखाड़ा कुंभ की एक महत्वपूर्ण विशेषता के रूप में उभरा है।

किन्नर अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि समाज में किन्नरों का बुरी तरह से शोषण होता था और यहां तक कि माता-पिता को भी अपमानपूर्ण जीवन बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर सनातन धर्म का हिस्सा रहे हैं और धार्मिक ग्रंथों तथा हिन्दू पुराण कथाओं में उन्हें सम्मानपूर्ण स्थान दिया गया है।