अभिनेत्री राधिका आप्टे की बातें ये दर्शाती हैं की पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड में प्यार कूट कूट कर भरा है| यहाँ तक की उन जैसे कलाकारों के भी जिनकी हैसियत ना बॉलीवुड में कुछ है ना पाकिस्तान सिनेमा में ही उनका कोई मुकाम है|
राधिका आप्टे कुछ कुछ इसी तरह की बॉलीवुड की कलाकार हैं| मुंबई में स्वाच जैसी बड़ी घड़ी के एक लॉंच के दौरान राधिका आप्टे ने कहा है की जब स्विस घड़ी कंपनी भारत में अपने स्टोर खोल सकती है तो पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने में क्या दिक्कत है?
कमाल की बात है की राधिका आप्टे ने अभी तक देश के शहीद सैनिकों पर एक भी शब्द नहीं बोला है पर पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बोल कर वो पता नहीं क्या साबित करना चाहती हैं|
चलिए इनकी भी छोड़िए कल्कि कोचलिन ने तो भारत के सैनिकों का बड़ा भद्दा मज़ाक उड़ाया है, वो बोलीं हैं की जैसे स्कूल के आँगन में दो बच्चे होते हैं| उसमें से एक ने किसी को कुछ कह दिया तो दूसरा उसको धक्का दे देता है| फिर वो लड़ते हैं| बड़ा लड़का इस लड़ाई में जीत जाता है| युद्ध कुछ ऐसे ही काम करता है|
Two kids in a school yard. One says something mean, the other pushes him. They fight. The bigger one wins. This is how war works.
— Kalki Koechlin (@kalkikanmani) October 1, 2016
मतलब इन मोहतार्मा के हिसाब से भारत के सैनिक अपनी आपसी दुश्मनी निकालने के लिए पाकिस्तानियों से लड़ रहे हैं?
राधिका आप्टे और कल्कि कोचलिन के पास भारत के सैनिक के लिए नहीं है वक़्त|
इससे घटिया बात शायद ही आपने सुनी हो| गौरतलब है ये वही लोग हैं जो अमरीका से लेकर सीरिया और पाकिस्तान तक के लिए आँसुओं की नादिया बहते हैं, पर भारत के सैनिक का जीवन इनके लिए इनके नाच गाने से छोटा ही है|
उधर ओम पुरी ने सैनिकों के लिए अपशब्द कहने पर माफी माँग ली है पर बॉलीवुड में सेना के लिए इस तरह की उदासीनता चिंताजनक है| क्या नाचना गाना, और कलाकार देश से बढ़कर हैं? इस मुद्दे पर देशव्यापी बहस की ज़रूरत है और ये बात भी सच है की सरकार को पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों को खुले दिल से वीसा नहीं देना चाहिए था| वो भी तब जब इन में से किसी एक ने भी भारत में होते पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित खून ख़राबे पर कभी कुछ ना बोला हो| बॉलीवुड आज संपन्न है तो इसमें पाकिस्तान की नहीं भारत की जनता का पैसा है| अगर राधिका आप्टे जैसी ये महिलायें ये नहीं समझती, तो ये इनके लिए दुखद समस्या है|