राहुल गाँधी देश के अग्रणी नेताओं में हैं और गाँधी परिवार के चिराग हैं जिसने देश को 3 प्रधानमंत्री दिए हैं और सोनिया गाँधी का भी दर्जा कम नहीं हैं| लेकिन राहुल गाँधी की शादी एक बड़ा विषय है! अभी तक 46 वर्षीय राहुल गाँधी ने शादी की बात पर कुछ कहा नहीं है और अब तो वो बुज़ुर्गों की कतर में लगने वाले हैं|
ये भी उल्लेखनीय है की राहुल की बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा गृहस्थ सुख भोग रही हैं और खुद राहुल के आस पास के लोग भी शादी शुदा हैं पर राहुल शादी की घोड़ी ना चढ़ पाए अभी तक!
राहुल की एक बड़ी दिक्कत ये भी है की वो अपनी पहचान बनाने को अभी संघर्ष कर रहे हैं वहीं कइयों को लगता है की वो अपनी माँ की छाया से निकल ही नहीं पा रहे हैं|
तो क्या अब भी कोई युवती उनसे शादी करना पसंद करेगी? क्या सोचती हैं युवतियाँ उनके बारे में?