योगी आदित्यनाथ पहुँचे दलित रेप पीड़ित महिला से मिलने

योगी आदित्यनाथ, दलित रेप पीड़ित महिला , किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

योगी आदित्यनाथ आज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रॉमा सेंटर में एसिड अटैक एवं रेप पीड़िता से मिले और बोले- जल्द होगी उचित कार्यवाही| योगी आदित्यनाथ के आने से चारों तरफ हड़कंप सा मच गया क्यूंकी कई पत्रकारों को इसकी भनक नहीं थी|

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दम से आना चौकाने वाला है वहीं पुलिस को संदेश जाता है की महिलाओं की सुरक्षा में कोताही ना बरती जाए|

ये दलित महिला 2008 में बलात्कार की शिकार हुई थी और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रॉमा सेंटर में भारती है| इन बहन पर अत्याचारियों ने 2011 में एसिड से भी हमला किया था| इस पर भी अत्याचारी ना रुके और 2 बार 2012 में और एक बार 2013 में जानलेवा हमले हुए|

योगी आदित्यनाथ की बात पर तनवीर सलीम से क्यूँ खफा हुए ओवैसी?

इस 22 मार्च को भी इनपर हमला किया गया जिसके बाद ये भरती हुई हैं| मुख्यमंत्री ने पीड़ित बहिन को 1 लाख रुपये का चेक दिया और बोले की जल्दी उचित कार्यवाही होगी|

दो को इस हमले में गिरफ्तार किया गया है और इन बहिन को सुरक्षा देने की बात भी पुलिस कह रही है|

इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए और कहा की फाइलों के निस्तारण की सीधी मॉनीटरिंग की जाएगी|

योगी  आदित्यनाथ ने सरकारी कार्यालयों में पॉलीथीन के उपयोग पर बैन लगाने के निर्देश दिए।