योगी आदित्यनाथ पर पत्रकारों की गपशप!

Yogi Adityanath, योगी आदित्यनाथ, Rahul Kanwal, Barkha Dutt, Sagarika Ghose, Rajdeep Sardesai, Om Thanvi

योगी आदित्यनाथ पर कई पत्रकार अपनी राय रख रहे हैं|

जानें योगी आदित्यनाथ पर क्या बोले पत्रकार और हमें भी ये बतायें की आप किस पत्रकार की राय से ज़्यादा सहमत हैं:

राहुल कंवल की नज़र में उनको एक मौका देना चाहिए और पहले से ही कोई राय नहीं बनानी चाहिए|

जबकि सागरिका घोष ने योगी आदित्यनाथ के ऊपर लगे आरोप गिनवाए|

बरखा दत्त बोलीं की उनका ड्राइवर जिसने भाजपा को वोट दिया था उनसे बोला ये योगी हिंदू और मुसलमान को लड़ा ना दे हमने इसके लिए वोट नहीं दिया:

जबकि राजदीप सरदेसाई ने कहा की ये सब तुष्टिकरण की प्रतिक्रिया है|

रोहित सरदाना ने उनकी क्लास ली जो ज़ाकिर नाईक से योगी की तुलना कर रहे थे| वो बोले ज़ाकिर से योगी की तुलना कर लेना, पहले उसे 2-3 बार सांसद तो बनवा लो! बाकी ओवैसी के पास ये संभावना हमेशा है क्योंकि वो लोकतंत्र का हिस्सा है।

ओम थानवीने कहा: योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा। मोदी ने राजनीति में शुद्धि लाने का वादा किया था। सिलसिला परवान पर है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश उस शख़्स को सौंप दिया है जिस पर दर्जनों आपराधिक मुक़दमे चल रहे हैं|

संतोष सिंह बोले की मोदी जी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना कर एक तीर से दो निशाना साधा है|

जबकि स्वामी व्यालोक ने कहा:
प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में मनोज वाजपेयी का एक संवाद है—करारा जवाब मिलेगा,करारा जवाब! आज अजहद ख़ुशी हो रही है कि एक आदमी ने मई 2014 से जो नकेल यहाँ के स्वनामधन्य बुद्धिजीवियों,आत्ममुग्ध विद्वजनों, वातानुकूलित कमरों में अरमानी के कपड़े पहन देश की जनता को पिछले 70 साल से ज्ञान देने वाले महानुभावों तथा धर्मनिरपेक्षता के झंडाबरदार पत्रकारों पर कसी है, कल उसकी परिणति(योगी आदित्यनाथ का चुनाव) इतनी बेहतरीन होगी,सोचा न था।

दिल्ली में मुल्ला कॉलोनी बनी कैराना? (वीडियो)