योगी ज़िंदाबाद का नारा लगाना 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को इतनी बड़ी सज़ा दे गया की रूह काँप जाए|
योगी ज़िंदाबाद कहने भर पर एक सपा नेता ने उसको गोली मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई| ये घटना असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव की है और हमला करके हमलावर भाग गया| पुलिस आरोपी को पकड़ के लिए कार्यवाही कर रही है पर वो वहीं ये भी कह रही है की एक नारे पर कोई किसी की जान नहीं लेता पर आज कल तो हालात ऐसे हैं की लोग छोटी छोटी बातों पर खून के प्यासे हो जाते हैं इसीलिए पुलिस से सही तफ़तीश की गुज़ारिश स्थानीय लोग कर रहे हैं|
योगी आदित्यनाथ की बात पर तनवीर सलीम से क्यूँ खफा हुए ओवैसी?
ये घटना मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ान में हुई जहाँ के भाजपा नेता मोनू सिंह का भाई नन्हे रविवार रात को योगी ज़िंदाबाद का नारा लगा रहा था तभी वहाँ से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति सपा नेता शिशुपाल सिंह ने उसको तथाकथित तौर पर गोली मार दी|
जानते हैं मायावती के ब्राह्मण ‘भाई’ की कहानी?
कुछ कह रहे हैं की निशाना भाजपा नेता मोनू था और हमलावर ग़लती से नन्हे को मार गये| रात में भाजपा नेता के घर पथराव भी किया गया था जिसमें 3 घायल बताए जा रहे हैं|
योगी ज़िंदाबाद का नारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लगाया जाता है जो की हाल ही में पद पर आसीन हुए हैं|