तनवीर सलीम पेशे से एक वैज्ञानिक हैं और वो गोरखपुर के बारे में कई बातें बता रहे हैं| उनकी बातों से ये साफ ज़ाहिर है की वो इस बात पर गुरूर रखते हैं की उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हीं के इलाक़े से आता है|
योगी आदित्यनाथ पर पत्रकारों की गपशप!
एक ट्वीट में उन्होने बताया की योगी आदित्यनाथ के अस्पताल में हिंदू या मुस्लिम से भेदभाव नहीं होता| और उन्होने ये आशा भी की जैसे गोरखनाथ मंदिर से लगे हॉस्पिटल में है ‘सब का इलाज’ , वैसे ही आशा है अब ‘सब का विकास’|
जैसे गोरखनाथ मंदिर से लगे हॉस्पिटल में है 'सब का इलाज' , वैसे ही आशा है अब 'सब का विकास'.
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 21, 2017
उन्होने ये बात भी बताई की वो 2014 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और खाद की फॅक्टरी, जो की बंद पड़ी थी, उसको खुलवाने के लिए| तब भी योगी आदित्यनाथ ने उनको मदद का भरोसा दिया था और टेंडर भी डाले गये|
In 2014 met Yogi @yogi_adityanath over reopening closed Fertilizer Factory in Gorakhpur. He assured help and now Tenders have been floated.
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 19, 2017
एक बड़े तल्ख़ अंदाज़ में उन्होने मुसलमानों को कहा की जब वोट बैंक के नाम पर आपको तुष्ट किया जाता है तो दूसरे अगर यही किसी और के लिए करते हैं तो क्यूँ बुरा लगे? उन्होने पीस पार्टी के डाक्टर अयूब का नाम लिया और बोले की वो खुलकर मुसलमान की ही बात करते हैं, तो हिंदू की बात दूसरा क्यूँ ना करे?
योगी आदित्यनाथ को समर्थन के साथ साथ उनसे निष्पक्ष काम की है उम्मीद:
पर खैर उन्हें योगी आदित्यनाथ इसीलिए पसंद हैं क्यूंकी उनके साथ कोई परिवारवाद का ख़तरा नहीं है इसीलिए लालू या मुलायम की तरह लाल बत्ती अब परिवार में नहीं बटेंगी और ना ही वो जबरन धन अपने लिए इकठ्ठा करेंगे|
With Yogi Aditya Nath there will be no dynastic ambitions. I like that part. No bed beacon for all the family members…Laloo& Mulayam..
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 18, 2017
पर ताज्जुब की बात ये है की उन्होने ये खुद बताया की उनकी बातों से खफा होकर असदूद्दीन ओवैसी ने उनको ब्लॉक कर दिया| पर तनवीर बोले की कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा और गंगा-जमुना तहज़ीब ही उत्तर परदेश में रहेगी| कृपया यहाँ से (ओवैसी) दूर रहें|
Owaisi Sahib, you BLOCKED me on Tweeter, u may not see my Tweets, but Ganga-Jamuna Tahzeeb will flourish in Uttar Pradesh. Please stay away.
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 19, 2017
ओवैसी इस बात पर शायद खफा हुए होंगे जो तनवीर ने पहले कही थी| उन्होने कहा था की मुसलमानों को अब अपने नेता तैयार करने चाहिएं क्यूंकी जब मुस्लिम ओवैसी/आज़म/बुखारी के लिए हाथ खड़ा करता है तो दूसरे भी वो विकल्प चुनने के अधिकारी हैं जो शायद आपको पसंद ना आएँ| उन्होने ये भी कहा की इमामबाड़ा और गोरखनाथ मठ को बराबर की ज़मीन अवध के नवाब ने दी थी पर मुस्लिमों ने ज़मीन का खास कुछ किया नहीं जबकि मठ से आज मुख्यमंत्री बन गया| उन्होने मुलायम सिंह पर कटाक्ष किया और कहा इनको अच्छा लगता था जब इनको कोई मौलाना कहता था, मायावती भी इनको मारो जूते चार कहती (उपरी जात के लोगों को) थी, और ये भी की अगर योगी आदित्यनाथ ने कोई ग़लत बयान दिए हैं तो ओवैसी भी पीछे नहीं था|
If Owaisi Sahib can come to UP and try to polarize..Why can't 'others' not polarize themselves? Blame Owaisi. Owaisi is not the sacred cow.
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 20, 2017
तनवीर सलीम ने ये भी बताया की उनको दादाजी ने 198 में गोरखनाथ मंदिर के पुजारी से प्रार्थना की थी की उनको मंदिर में मुशायरा करने दें, पुजारी ने खुशी खुशी उनकी बात मानी| 1978 में उनके दादाजी ने जब पुजारी से कहा था आप चढ़ावे के लड्डू कैसे खा लेते हो तो उन्होने हर मंगलवार को लड्डू भेजने शुरू कर दिए थे| तनवीर सलीम के हिसाब से योगी आदित्यनाथ खुद भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, ना ही गोरखपुर में ऐसे होने देंगे और संविधान के दायरे में कार्य करेंगे| वो ज़मीन माफ़िया के खिलाफ भी कार्य करेंगे और न्याय करेंगे ऐसी तनवीर सलीम को उम्मीद है|
1978, grandfather jokinglysaid2 head priest Gorakhnath temple 'how come u eat 'chadawa laddoos' yourself. Every Tuesday he sent us laddoos.
— Tanvir Salim (@TanvirSalim1) March 19, 2017
तनवीर सलीम एक लेखक हैं और उनकी किताब के बारे में जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें|